Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाना था बिहार के गोपालगंज, Google Maps ने पहुंचा दिया जगतबेला रेल लाइन पर; बाल-बाल बची चालक की जान

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 12:52 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गूगल मैप ने एक बार फिर जानलेवा गलती की है। बिहार के गोपालगंज जा रहे एक युवक को गूगल मैप ने डोमिनगढ़-जगतबेला रेल लाइन पर पहुंचा दिया। संयोग से लोको पायलटों ने कार को देख इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन की रफ्तार कम कर दी जिससे बड़ा हादसा टल गया। कार चालक बाल-बाल बच गया।

    Hero Image
    डोमिनगढ़- जगतबेला रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन के किनारे खड़ी कार। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गूगल मैप जानलेवा बनता जा रहा है। सोमवार की रात कार से गूगल मैप के सहारे बिहार के गोपालगंज स्थित गोपालपुर जा रहा युवक डोमिनगढ़- जगतबेला स्टेशन के बीच रेल लाइन पर पहुंच गया। संयोग रहा कि लोको पायलटों ने रेल लाइन पर कार देख इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन की रफ्तार कम कर ली। रेल दुर्घटना के साथ कार चालक भी बाल-बाल बच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान मौके पर पहुंच कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा बलों ने आसपास के लोगों की सहायता से कार को रेल लाइन से किनारे कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया। ट्रेन आधे घंटे तक रेल लाइन पर खड़ी रही।

    जानकारों के अनुसार गोरखपुर स्थित होटल में पार्टी करने के बाद देर रात ग्राम गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार निवासी आदर्श राय कार से अपने गांव के लिए रवाना हुआ। वह अपने मोबाइल के गूगल मैप पर पूरा पता गोपालगंज, बिहार गोपालपुर की जगह सिर्फ गोपालपुर फीडकर आगे के लिए रवाना हो गया।

    इसे भी पढ़ें- मेगा ब्लाक के चलते निरस्त रहेंगी और 42 ट्रेनें, कई का बदल जाएगा मार्ग; यहां देखें नया शेड्यूल

    गूगल मैप गोरखपुर के नजदीक वाले गोपालपुर को ट्रैस कर चालक को रास्ता बताने लगा। युवक रात 01:00 बजे के आसपास कार लेकर डोमिनगढ़ और जगतबेला स्टेशन के बीच रेल लाइन पर चढ़ गया। वह न सिर्फ कार लेकर रेल लाइन पर चढ़ा बल्कि पार भी कराने लगा।

    रेलवे लाइन के किनारे खड़ी कार। जागरण


    इसी बीच गोंडा से गोरखपुर आ रही मालगाड़ी नजदीक पहुंच गई। लोको पायलट रेल लाइन पर खड़ी कार को देख सहम गए और ट्रेन की रफ्तार कम कर लिए। इसके बाद भी कार मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से कार क्षतिग्रस्त नहीं हुई।

    जानकार कहते हैं कि गूगल मैप एक मार्गदर्शक उपकरण है, जो पूरी तरह भरोसेमंद नहीं है। अक्सर, गलत सूचना की आशंका बनी रहती है। राह में चालक को स्वयं गंतव्य की जानकारी लेते रहना चाहिए। 24 नवंबर 2024 को बरेली जनपद में गूगल मैप के भरोसे जा रहे कार सवार आधे-अधूरे बने पुल के नीचे गिर गए। तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

    इसे भी पढ़ें- दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, खुशबू के बयानों पर संदेह; 250 पन्ने में छिपा हत्या का राज

    गोरखपुर पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक दशरथ प्रसाद के अनुसार डोमिनगढ़ व जगतबेला के मध्य हुंडई वैन्यू नंबर BR 01 HQ 4957 के चालक आदर्श राय डाउन रेलवे ट्रैक को जानबूझकर पार कर रहे थे। कार, गोरखपुर की तरफ आ रही डाउन टैंकर मालगाड़ी से टकरा गई। चालक सुरक्षित बच गया। वाहन चालक के विरुद्ध रेल अधिनियम की धाराओं में मामला पंजीकृत कर रेलवे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।