मेगा ब्लाक के चलते निरस्त रहेंगी और 42 ट्रेनें, कई का बदल जाएगा मार्ग; यहां देखें नया शेड्यूल
गोरखपुर जंक्शन के यार्ड रीमॉडलिंग के चलते 12 अप्रैल से 3 मई तक 42 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कई ट्रेनों के रास्ते भी बदले जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के संचालन की समीक्षा की है। महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर ही बदले जाएंगे। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनें कंप्यूटर के माउस से चलने लगेंगी।

जागरण संवाददता, गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने 12 अप्रैल से तीन मई तक चलने वाली गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग (नान इंटरलाकिंग) को लेकर तैयारी तेज कर दी है। मेगा ब्लाक में विभिन्न तिथियों में और 42 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। हालांकि, नान इंटरलाकिंग के दौरान यात्रियों को कम से कम परेशानी हो, इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन की समीक्षा कर रहा है।
महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर ही बदले जाएंगे। जिसके चलते यात्रियों को राहत मिलेगी। 22 दिन तक चलने वाली नान इंटरलाकिंग के दौरान रेलवे प्रशासन ने पहले से ही विभिन्न तिथियों में 122 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। यार्ड रिमालडिंग के बाद गोरखपुर जंक्शन से ट्रेनाें का निर्बाध संचालन आरंभ हो जाएगा। तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनें कंप्यूटर के माउस से चलने लगेंगी।
निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेनें
- - 12 अप्रैल से 05 मई तक 15081 गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस।
- -12 अप्रैल से 05 मई तक 15082 गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस।
- - 13, 15, 16, 17, 18, 20, 22, 23, 24, 25, 27, 29, 30 अप्रैल तथा 01, 02 एवं 04 मई को चलने वाली 05578 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल।
- - 21, 28 अप्रैल तथा 05 मई को 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस।
- - 15, 17, 22, 24, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 06 मई को 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस।
- - 17, 24 अप्रैल एवं 01 मई को 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस।
- - 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई को 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस।
- - 14 अप्रैल से 04 मई तक 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
- - 14 अप्रैल से 04 मई तक 05131 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल।
- - 10, 17, 24 अप्रैल तथा 01 एवं 08 मई को 05057 गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल।
- - 11, 18, 25 अप्रैल तथा 02 एवं 09 मई को 05058 दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल।
- - 11, 18, 25 अप्रैल तथा 02 एवं 09 मई को 05057 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल
- - 12, 19, 26 अप्रैल तथा 03 एवं 10 मई को 05058 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल।
- - 25 अप्रैल एवं दो मई को 05049 छपरा-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस।
- - 26 अप्रैल एवं 03 मई को 05050 अमृतसर-छपरा स्पेशल।
- - 16 अप्रैल से 05 मई तक 55095 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर।
- - 17 अप्रैल से 07 मई तक 55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर।
- - 17 अप्रैल से 07 मई तक 55048 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर।
- - 17 अप्रैल से 07 मई तक 55047 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर।
- - 18 अप्रैल से 08 मई तक 55096 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर।
- - 18 अप्रैल से 08 मई तक 55039 नरकटियागंज-बढ़नी पैसेंजर।
- - 12 अप्रैल से 07 मई तक 55093 गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर।
- - 12 अप्रैल से 08 मई तक 55094 गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर।
- - 14 अप्रैल से 09 मई तक 55073 गोरखपुर-बढ़नी पैसेंजर।
- - 12 अप्रैल 08 मई तक 55032 गोण्डा-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन।
- - 23 अप्रैल से 09 मई तक 75106 गोरखपुर-थावे डेमू ट्रेन।
- - 23 अप्रैल से 08 मई तक 75108 गोण्डा-नकहा जंगल डेमू।
- - 23 अप्रैल से 07 मई तक 75109 गोण्डा-बहराइच डेमू ट्रेन।
- - 23 अप्रैल से 08 मई तक 75115 नकहा जंगल-नौतनवा डेमू।
- - 23 अप्रैल से 09 मई तक 75116 नौतनवा-नकहा जंगल डेमू।
- - 23 अप्रैल से 09 मई तक 75117 गोरखपुर-बढ़नी डेमू गाड़ी।
- - 23 अप्रैल से 09 मई तक 75118 बढ़नी-गोरखपुर डेमू गाड़ी।
- - 07 एवं 08 मई को 55075 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी।
कई ट्रेनों का बदला समय। जागरण
इसे भी पढ़ें- अब आपके इलाके में बनेगा आपकी पसंद का रेलवे स्टेशन, बस आपको घर बैठ करना है ये आसान-सा काम
रास्ते में रुक कर चलने वाली ट्रेनें
- - 19 एवं 26 अप्रैल को 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बढ़नी स्टेशन में यात्रा समाप्त करेगी।
- - 19 एवं 26 अप्रैल को 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बढ़नी से चलाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी: गोवा, पुणे, अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करेगा शंख एयर, लखनऊ में बनेगा हेड ऑफिस
मार्ग बदलकर चलने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
- - 12 अप्रैल से 03 मई तक 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
- - 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 02 मई को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी।
- - 15 अप्रैल से 02 मई तक 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलेगी।
- - 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 01 मई को 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
- - 30 अप्रैल को 12212 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
- - 26 अप्रैल से 03 मई तक 15114 छपरा-गोमती नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग थावे-सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।
- -26 अप्रैल से 03 मई तक 15113 गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-देवरिया सदर-सीवान-थावे के रास्ते चलेगी।
- - 24, 28 एवं 01 मई को 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-देवरिया सदर-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।