गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी: गोवा, पुणे, अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करेगा शंख एयर, लखनऊ में बनेगा हेड ऑफिस
गोरखपुर वासियों के लिए खुशखबरी! शंख एयर जल्द ही गोरखपुर से लखनऊ गोवा पुणे अहमदाबाद दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें शुरू करने जा रहा है। इससे यात्रियों को बस और ट्रेन के विकल्पों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। शंख एयर ने लखनऊ में अपना हेड ऑफिस स्थापित करने की भी योजना बनाई है। इसी क्रम में लखनऊ-गोरखपुर के बीच उड़ान की योजना भी बनाई गई है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है।निजी विमान सेवा कंपनी शंख एयर ने गोरखपुर से लखनऊ, गोवा, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव एयरपोर्ट प्रशासन को सौंपा है। इसके साथ ही यात्रियों को अब बस और ट्रेन के विकल्पों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, खासकर उन रूटों पर जहां पहले उड़ानें बंद हो गई थीं।
शंख एयर के आपरेशन हेड गुरूदीप सिंह ने गोरखपुर एयरपोर्ट का दौरा किया और एयरपोर्ट निदेशक आर.के. पराशर से मुलाकात कर अपनी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने लखनऊ के अलावा गोवा, पुणे, अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें शुरू करने का प्रस्ताव दिया।
कंपनी ने एयरपोर्ट प्रशासन से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के साथ टर्मिनल भवन में कार्यालय के लिए स्थान भी मांगा है। गुरूदीप सिंह ने जानकारी दी कि लखनऊ में शंख एयर का हेड आफिस स्थापित किया जा रहा है, जिससे देश और विदेश के लिए हवाई सेवा की शुरुआत होगी।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में बनेगा भव्य गोरखा संग्रहालय, अयोध्या और वाराणसी के संग्रहालयों से मिलेगी प्रेरणा
इसी क्रम में लखनऊ-गोरखपुर के बीच उड़ान की योजना भी बनाई गई है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, गोरखपुर एयरपोर्ट पर बन रहे तीन एप्रन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मई माह के अंतिम सप्ताह तक शंख एयर को स्लाट आवंटित किए जाने की संभावना है।
एयरपोर्ट निदेशक से मिलते शंख एयर के आपरेशन हेड - सौ. एयरपोर्ट प्रशासन
इससे गोरखपुर के यात्रियों को विभिन्न बड़े शहरों तक सीधी हवाई सेवा उपलब्ध हो सकेगी। वर्तमान में गोरखपुर एयरपोर्ट से रोजना 12 उड़ानें होती हैं,एयर शंख को स्लाट मिलने के बाद यह संख्या 18 हो जाएगी।
पहले लखनऊ के लिए होती थी उड़ान
गोरखपुर से लखनऊ के लिए पहले एयर एलायंस की उड़ान संचालित होती थी, जो 28 मार्च 2021 को क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत शुरू हुई थी। यह सेवा एटीआर विमान के माध्यम से चलाई जाती थी।विमान रोज सुबह 11:45 बजे गोरखपुर से लखनऊ के लिए उड़ान भरता था और दोपहर 2:10 बजे लौटकर दिल्ली के लिए रवाना होता था। लेकिन एक वर्ष पूर्व यह सेवा बंद हो गई, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इसे भी पढ़ें- DDU Gorakhpur: नए सत्र से लागू हो जाएगी मल्टीपल एंट्री-एग्जिट सिस्टम, छात्रों को मिलेगा करियर संवारने का मौका
शंख एयर की तरफ से लखनऊ समेत अन्य शहरों की उड़ान शुरू करने के लिए प्रस्ताव दिया गया है। नए एप्रन के निर्माण के बाद स्लाट दिए जाने के बारे में बातचीत चल रही है। - आर.के. पाराशर, निदेशक, एयरपोर्ट
वर्तमान में 12 उड़ानें हो रही संचालित
शहर | उड़ानें |
दिल्ली | 06 उड़ानें |
मुंबई | 02 उड़ानें |
बेंगलुरु | 02 उड़ानें |
कोलकाता | 01 उड़ान |
हैदराबाद | 01 उड़ान |
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।