अब आपके इलाके में बनेगा आपकी पसंद का रेलवे स्टेशन, बस आपको घर बैठ करना है ये आसान-सा काम
अब आप अमृत भारत स्टेशन के पुनर्विकास में अपनी राय दे सकते हैं। रेलवे ने सुझाव दो आपका स्टेशन कैसा हो लिंक लॉन्च किया है जहां यात्री स्टेशन डिज़ाइन कनेक्टिविटी वेटिंग हॉल ऐतिहासिक स्वरूप आदि पर सुझाव दे सकते हैं। यह सुविधा www.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है। सुझाव देने वालों की राय की समीक्षा कर बेहतर सुझावों को लागू किया जाएगा। रेलवे जनभागीदारी से स्टेशनों का विकास सुनिश्चित कर रहा है।
प्रेम नारायण द्विवेदी, गोरखपुर। अब आप भी अपनी पसंद के अनुरूप पास वाले चिह्नित अमृत भारत स्टेशन का पुनर्विकास करा सकते हैं। अगर आप स्टेशन पर क्षेत्रीयता या ऐतिहासिकता की झलक चाहते हैं, आवागमन को सुगम बनाने के लिए शहर से बेहतर कनेक्टिविटी चाहते हैं या यात्री सुविधाओं का और विस्तार, तो अपनी इच्छाओं को दबाइए नहीं।
सीधे इंडियन रेलवे के वेबसाइट पर जाइए और 'सुझाव दो आपका स्टेशन कैसा हो' लिंक के माध्यम से अपने मन की बात रेल मंत्रालय तक पहुंचाइए। रेलवे बोर्ड अपनी वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर 'सुझाव दो आपका स्टेशन कैसा हो' लिंक के माध्यम से आपकी राय आमंत्रित कर रहा है।
रेल मंत्रालय के निर्देश पर सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने इंडियन रेलवे के वेबसाइट पर यह लिंक तैयार किया है। लिंक पर क्लिक करते ही सामने सुझावों से संबंधित पेज खुल जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने स्टेशन के पुनर्विकास में बदलाव चाहता है, तो वह पेज पर दिए गए विकल्पों को अपनी इच्छानुसार भर सकता है। पेज पर नाम, पता, व्यवसाय, मोबाइल नंबर और ई मेल आइडी भरने के साथ स्टेशन का नाम चुनना होगा।
आप अपने स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में देखना चाहते हैं तो सुझाव दे सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग विकल्पों में स्टेशन से एप्रोच रोड, स्टेशन के दोनों तरफ से शहर से कनेक्टिविटी, स्टेशन से बाहर निकलने के रास्ते, वेटिंग हाल का उच्चीकरण, क्षेत्रीयता के आधार पर स्टेशन का माडल, ऐतिहासिक स्वरूप, दिव्यांगजन, महिला और बच्चों समेत यात्री सुविधाओं से संबंधित अपनी राय दे सकते हैं।
सुझाव से संबंधित आडियो और वीडियो के अलावा अभिलेख भी अपलोड कर सकते हैं। पेज पर इसके लिए भी अलग से विकल्प दिए गए हैं। सबमिट करने के साथ आपका सुझाव रेल मंत्रालय तक पहुंच जाएगा। जानकारों के अनुसार मंत्रालय स्तर पर गठित कमेटी आपके सुझावों की समीक्षा करेगी। बेहतर सुझावों को अमल में लाया जाएगा, जिससे सुझाव देने वाले व्यक्ति को भी अवगत कराया जाएगा।
इसलिए बनाई योजना
रेल मंत्रालय अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास का खाका दो वर्ष पहले तैयार कर लिया है। नवनिर्माण भी आरंभ हो गया है। रेलवे प्रशासन लोगों की मंशा के अनुरूप स्टेशनों का पुनर्विकास नहीं कर पा रहा, जिन्हें स्टेशन व क्षेत्र की धार्मिक, सांस्कृतिक व भौगोलिक संरचना की बेहतर जानकारी होती है। इसलिए स्टेशनों के विकास को लेकर आमजन की राय लेने की योजना बनाई है।
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसमें जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आम जनमानस से उनके बहुमूल्य सुझाव मांगे जा रहे हैं। आपका सुझाव रेलवे के लिए महत्वपूर्ण है। - पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी- पूर्वोत्तर रेलवे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।