पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम योगी ने वाराणसी से सूबे को दिया बड़ा तोहफा
सर्किट हाउस सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दैनिक जागरण के आधुनिक अन्नदाता अभियान के तहत मृदा परीक्षण प्रशिक्षण शिविर के प्रथम बैच का शुभारंभ किया।
वाराणसी (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने आज वाराणसी में जागरण आधुनिक अन्नदाता अभियान का शुभारंभ किया।
सर्किट हाउस सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दैनिक जागरण के आधुनिक अन्नदाता अभियान के तहत मृदा परीक्षण प्रशिक्षण शिविर के प्रथम बैच का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जागरण की पहल को मुक्त कंठ से सराहते हुए कहा कि सरकार हर ग्राम पंचायत में मृदा परीक्षण लैब के लिए अब आर्थिक मदद करेगी।
मृदा परीक्षण के लिए आज 25 लोगों के पहले ग्रुप को पांच दिनी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सभी न्याय पंचायतों में मृदा परीक्षण लैब स्थापना के लक्ष्य के साथ आगे बढ़े दैनिक जागरण के पांच दिनी प्रशिक्षण शिविर को 'आधुनिक अन्नदाता' अभियान की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
मृदा परीक्षण का प्रशिक्षण लेकर अपने ही गांव में लैब की स्थापना करने के इच्छुक लोगों का पंजीकरण इन दिनों दैनिक जागरण कार्यालय में ही किया जा रहा है। पहले ग्रुप के प्रशिक्षण के बाद दूसरे ग्रुप को प्रशिक्षित किया जाएगा। पंजीकरण व प्रशिक्षण का यह क्रम तब तक बना रहेगा जब तक सभी ग्राम पंचायतों में मृदा परीक्षण लैब खोलने लायक संख्या प्राप्त न हो जाए।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लखनऊ में बंटेगा 1500 किलो का लड्डू
वाराणसी में दैनिक जागरण का 'आधुनिक अन्नदाता' अभियान कुछ महीने पहले शुरू हुआ था जबकि रुहेलखंड क्षेत्र में स्वामी चिन्मयानंद के नेतृत्व में तो इस पर काफी आगे तक काम भी हो चुका है।
रुहेलखंड में मिट्टी की जांच करवाकर गौ आधारित खेती करने व किसानों की आय दोगुनी करने के मकसद से दैनिक जागरण के आधुनिक अन्नदाता अभियान के तहत 650 ग्रामीण युवक-युवतियों को मिट्टी की जांच करने का प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इनमें से 45 लोगों ने तो गांव में मिट्टी जांच की लैब स्थापित कर ली है और अब किसानों को गांव में ही मिट्टी की जांच सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आज सीएम योगी उनके संसदीय क्षेत्र में
बीते 26 अगस्त को वाराणसी आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तब दैनिक जागरण के आधुनिक अन्नदाता अभियान की मुक्त कंठ से प्रशंसा की थी।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने सुनी पांच साल की मासूम की गुहार, पिता का इलाज शुरू
उन्होंने भरोसा भी दिया था कि आधुनिक अन्नदाता अभियान को प्रदेश स्तर पर लाने, हर गांव में दो-चार लोगों को मिट्टी की जांच करने, लैब स्थापित करवाने व गौ आधारित खेती करने के प्रशिक्षण के संबंध में विभागीय विशेषज्ञों से मशवरा कर, जो संभव हो सकेगा कदम उठाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।