Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आज सीएम योगी उनके संसदीय क्षेत्र में

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 17 Sep 2017 11:34 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समस्याओं को संजीदगी से लेते हुए अफसरों की क्लास लेंगे। उनके आने का मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 को होने वाले काशी द ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर आज सीएम योगी उनके संसदीय क्षेत्र में

    वाराणसी (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 67वें जन्मदिन पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। जनता की निगाह उन पर होगी, क्योंकि वह उनके दर्द की दवा बन सकते हैं। 

    आज दोपहर तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता की समस्याओं को संजीदगी से लेते हुए अफसरों की क्लास लेंगे। वैसे उनके आने का मुख्य मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 सितंबर को होने वाले काशी दौरे के मद्देनजर समीक्षा बैठक करना है। सीएम के आगमन को लेकर पूरे दिन अधिकारी पसीना छोड़ते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर उतरेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे। करीब आधे घंटे के विश्राम के बाद मंडलायुक्त सभागार में जाएंगे। यहां पर प्रधानमंत्री के वाराणसी भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे।

    यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने सुनी पांच साल की मासूम की गुहार, पिता का इलाज शुरू

    मुख्यमंत्री इस अवसर पर उन बड़ी परियोजनाओं पर खास ध्यान देंगे, जिनका प्रधानमंत्री के हाथों शिलान्यास अथवा लोकार्पण किया जाना है।

    यह भी पढ़ें: योगी राज में 420 पुलिस मुठभेड़ों में मारे गए 15 बड़े बदमाश

    करीब दो घंटे तक चलने वाली इस बैठक के बाद सीएम सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट में जाएंगे। यहां पर वे स्वच्छता मित्रों को सम्मानित करेंगे। करीब एक घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम के बाद वे वापस गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।