Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्‍या का क‍िशोर मोहब्‍बत में हुआ नाकाम तो यू-ट्यूब चैनल देख युवती पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 12:05 PM (IST)

    वाराणसी में युवती पर एस‍िड अटैक मामले में गिरफ्तार किशोर भी अयोध्या निवासी नि‍कला। इस मामले में बहन की शिनाख्त के बाद दबोचा गया है। पुल‍िस के अनुसार पहले से दोस्त थे दोनों युवती ने दूरी बनाई तो किशोर ने बनाया निशाना। यूट्यूब चैनल देख युवती पर फेंका था ज्वलनशील पदार्थ।

    Hero Image
    यू-ट्यूब चैनल देख युवती पर फेंका था ज्वलनशील पदार्थ।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : बीते रविवार को होटल से ड्यूटी कर लौट रही युवती के चेहरे पर नगर निगम क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के मामले में सिगरा पुलिस ने अयोध्या के एक किशोर को गिरफ्तार किया है। पीड़ि‍त युवती भी अयोध्‍या के र‍िकाबगंज क्षेत्र के एक मोहल्‍ले की न‍िवासी थी। दोनों आपस में पूर्व पर‍िच‍ित भी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी के फुटेज में सामने आए किशोर को पीड़िता की बहन के पहचानने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। किशोर ने पुलिस को बताया कि यू-ट्यूब चैनल देखने के बाद उसने युवती पर अटैक करने की रणनीति को अंजाम दिया। पुलिस घटनाक्रम से यू-ट्यूब चैनल वाले को गिरफ्तार करेगी।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी जैतपुरा में पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, इलाके में दहशत

    यह था पूरा मामला

    शहर के होटल सिद्धार्थ में कार्यरत अयोध्या की युवती रात में साढ़े आठ बजे अपने आवास आ रही थी।उसी समय किशोर ने उसके चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया था। जिसके बाद युवती को सिगरा पुलिस ने मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती कराया। जहां से एक-दो दिन स्वजन निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए।

    नाइट्रिक एसिड का इस्तेमाल

    गिरफ्तार किशोर ने पुलिस को बताया कि उसने एक माह पहले से हमले की तैयारी में जुट गया था। युवती अयोध्या में उसके पड़ोस में रहती है, जहां दोनों में दोस्ती हो गई। वाराणसी होटल में जाब पकड़ने के बाद किशोर से दूरी बनाने लगी। जिसके बाद यू-ट्यूब देखा और एसिड के बारे में अध्ययन कर नाइट्रिक एसिड से हमले की ठानी। युवती की नजदीकियां एक अन्य युवक से बढ़ती देख किशोर ने आपा खो दिया और घटना को अंजाम दिया।

    यह भी पढ़ें जौनपुर के जलालगंज में दर्दनाक हादसा, ट्रेन से कटकर दो युवकों की देर रात मौत

    नाइट्रिक एसिड कितना खतरनाक

    नाइट्रिक एसिड में तेज़ अम्ल की तरह अत्यधिक नुकसान पहुंचाने वाला होता है। नाइट्रिक एसिड का धुआं आंखों और श्वसन तंत्र को ज्यादा क्षति पहुंचाता है।

    बोले पुल‍िस अध‍िकारी

    आरोपित की सटीक पहचान के बाद गिरफ्तार की गई है।सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा सामने आया, जिसे पीड़िता की बहन ने पहचाना है।किशोर से पूछताछ में यह बात सामने आई कि किशोर और पीड़िता एक दूसरे के दोस्त थे।किसी अन्य से युवती की दाेस्ती के कारण किशोर ने आत्मघाती कदम उठाया है। ज्वलनशील पदार्थ की जांच की जा रही है। - सरवणन टी, डीसीपी क्राइम। 

    यह भी पढ़ें Weather News Varanasi : वाराणसी और सोनभद्र में औसत से अध‍िक बार‍िश, जौनपुर में कम बरसे बदरा