वाराणसी के जैतपुरा में पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, इलाके में दहशत
वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते बच्चा सोनकर और राहुल शर्मा ने अन्नू सोनकर और उसके दोस्त सूरज मौर्या पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अन्नू गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जबकि सूरज को मामूली चोटें आईं।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के ढेलवरिया इलाके में शनिवार रात आपसी रंजिश के चलते अन्नू सोनकर, पुत्र प्रकाश सोनकर, 21 वर्ष को मोहल्ले के ही निवासी बच्चा सोनकर और राहुल शर्मा ने धारदार हथियार और पंच से गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस घटना के दौरान अन्नू को बचाने के प्रयास में उसके मित्र सूरज मौर्या, 23 वर्ष, को भी दोनों ने हाथ पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। जब इस घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे, तब दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।
घायलों को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने पर जैतपुरा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। रात 11:30 बजे तक घायल युवकों का इलाज जारी रहा। इस मामले में एसओ जैतपुरा, बृजेश मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच दो दिन पहले भी ढेलवरिया इलाके में झगड़ा हुआ था, जिसके चलते बच्चा और राहुल ने अन्नू और सूरज पर हमला किया। फिलहाल, हमलावर फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
हमला करने वाला बच्चा सोनकर, घायल अन्नू सोनकर का रिश्ते में चाचा लगता है। अन्नू मेशो कंपनी में डिलीवरी ब्वाय के रूप में कार्यरत है। शनिवार को अन्नू अपने मित्र सूरज मौर्या के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहा था, तभी बच्चा सोनकर और राहुल ने उन्हें बुलाकर धारदार हथियार से लगातार पेट, कमर, सीने और पीठ में वार कर घायल कर दिया। अन्नू को मंडली अस्पताल से रेफर कर ट्रामा सेंटर भेजा गया है। परिजनों ने एंबुलेंस का काफी देर तक इंतजार किया, लेकिन जब एंबुलेंस नहीं आई, तो उन्होंने मोटरसाइकिल से ट्रामा सेंटर के लिए रवाना होने का निर्णय लिया।
सूरज मौर्या को बचाने के प्रयास में हाथ में चापड़ लगने से वह भी घायल हो गए। मंडली अस्पताल में टांका लगाने के बाद सूरज को घर भेज दिया गया। इस घटना ने इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय लोग इस प्रकार की हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आपसी रंजिशें कभी-कभी गंभीर परिणामों का कारण बन सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।