Agniveer Recruitment: पूर्वांचल के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, शुरू कर दीजिए तैयारी; सेना जून-जुलाई में कराएगी रैली
Army Agniveer rally भारतीय सेना पूर्वांचल के युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। अप्रैल में लिखित परीक्षा और जून-जुलाई में फिटनेस परीक्षा होगी। इस बार ज्यादा युवाओं को अग्निवीर बनाने के लिए नियम को लचीला किया गया है जिससे अभ्यर्थी दो ट्रेड के लिए फॉर्म भर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी साइट देखें।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। Agniveer Recruitmentin Purvanchal; फौज में भर्ती होने का सपना संजोए हैं, तो तैयारियों में जुट जाइए। भारतीय सेना पूर्वांचल के युवाओं के लिए फिर से अग्निवीर भर्ती रैली करने जा रही है। अप्रैल माह में लिखित परीक्षा तो जून-जुलाई में फिटनेस परीक्षा की तैयारी है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अग्निवीर बनाने के लिए नियम को अबकी लचीला किया गया है।
भारतीय सेना की भर्ती तैयारी और अग्निवीर बनने का सपना देख रहे युवा सफलता अर्जित करने को कैसे प्रयास करें आदि विषयों पर कर्नल (निदेशक सेना भर्ती कार्यालय) शैलेश कुमार ने बातचीत में विस्तार से जानकारी दी। भर्ती में वाराणसी, चंदौली, मऊ, संत रविदास नगर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया। ‘अग्निवीर’ योजना तकनीकी सहायक, कुक, शेफ (प्रशिक्षित रसोइया) की नियुक्ति का अवसर भी देती है। आइटीआइ, बीटेक, हाेटल मैनेजमेंट डिग्रीधारियों के लिए भी ‘अग्निवीर’ योजना में अवसर है।
कर्नल (निदेशक सेना भर्ती कार्यालय) शैलेश कुमार। जागरण
कुछ प्रमुख सवाल और जवाब
सवाल-अग्निवीर भर्ती रैली कब शुरू होगी?
जवाब-अप्रैल में लिखित परीक्षा के बाद जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में हमारे सेना भर्ती कार्यालय में फिटनेस परीक्षा कराया जाना प्रस्तावित है।
इसे भी पढ़ें- काशी तमिल संगमम 3.0: मेहमान संगम में करेंगे स्नान, अयोध्या जाकर रामलला का करेंगे दर्शन पूजन
सवाल-अबकी भर्ती नियमों को अभ्यर्थियों के लिए लचीला बनाया गया है?
जवाब-नई व्यवस्था में एक अभ्यर्थी अब दो ट्रेड के लिए फार्म भर सकता है। इस तरह समझिए कि विज्ञान वर्ग (गणित) से 12 वीं पास अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी के साथ टेक्निकल पद के लिए फार्म भर सकता है।
सवाल-दो ट्रेड के लिए फार्म भरने पर परीक्षाएं और फिटनेस टेस्ट क्या अलग तरह के होंगे?
जवाब-परीक्षा ट्रेड मुताबिक अलग-अलग देनी होगी, लेकिन फिटनेस टेस्ट एक ही बार होगा।
सेना में जाने के लिए युवाओं के पास सुनहरा मौका होगा। जागरण (फाइल फोटो)
अभ्यर्थियों के लिए टिप्स
- 10 वीं के मार्कशीट में अंकित अभ्यर्थी, मां, पिता का नाम और पता को ही फार्म भरने का आधार बनाएं।
- मोबाइल नंबर वहीं दें, जो आधार से संबंद्ध हो।
- अधिकृत जानकारी के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी साइट देखते रहें।
- फार्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालें।
अभ्यर्थियों को सेना भर्ती ग्राउंड में तैयारी की छूट
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश ने बताया कि देखता हूं कि युवा छावनी क्षेत्र में सड़कों पर दौड़ते रहते हैं। यह सड़क हादसे को सीधा दावत देने के समान है। मैं कहूंगा कि हमारे पास ग्राउंड है, जिन युवाओं ने अग्निवीर बनने का सपना संजोया है, वे हमारे ग्राउंड में तैयारी करें।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 7.41 लाख लोगों ने तोड़े Traffic Rule, वसूला गया ढाई करोड़ से अधिक का जुर्माना
फार्म भरने में भर्ती कार्यालय करेगा मदद
बहुत से अभ्यर्थी साइबर कैफे से फार्म भरते हैं। अधिकांश बार साइबर कैफे संचालक मोबाइल और ईमेल आइडी अपना भरकर फार्म कंप्लीट कर देता है। इससे अभ्यर्थी भर्ती रैली के बारे में सेना भर्ती कार्यालय की सूचनाओं से अपडेट नहीं रह पाते हैं।
युवा अपने मोबाइल से भी फार्म भर सकते हैं। उन्हें दिक्कत आती है, तो हमारे कार्यालय की मदद ले सकते हैं। निदेशक शैलेश ने अभ्यर्थियों से दलालों से दूर रहने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।