Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 7.41 लाख लोगों ने तोड़े Traffic Rule, वसूला गया ढाई करोड़ से अधिक का जुर्माना

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 08:32 AM (IST)

    बनारस में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर पुलिस का सख्त एक्शन जारी है। बीते 12 महीनों में 7 लाख 41 हजार 485 लोगों के चालान काटे गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 3 लाख 28 हजार बाइकर्स ने बिना हेलमेट गाड़ी दौड़ाई। वहीं 17 हजार लोगों ने लाल सिग्नल को दरकिनार किया। कार चालकों पर भी कार्रवाई हुई है।

    Hero Image
    यूपी के इस जिले में 7.41 लाख लोगों ने तोड़े Traffic Rule

    जागरण संवाददाता, वाराणसी।  जुर्माने की सख्ती और जागरूकता अभियान के बावजूद बनारस में लोगों ने यातायात नियमों की अवहेलना की। यातायात विभाग के 12 माह के आंकड़ों में सात लाख 41 हजार 485 लोगों के चालान ऐसी ही कहानी कहते हैं। जिसमें 17 हजार लोगों ने लाल सिग्नल को दरकिनार कर अपनी गाड़ी दौड़ाई। सबसे ज्यादा तीन लाख 28 हजार बाइकर्स ने ढिठाई दिखाई और बगैर हेलमेट गाड़ी दौड़ाते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने भी धैर्य नहीं खोया, यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए जागरूकता अभियान संग लापरवाहों पर जुर्माना लगाते हुए सरकारी खजाने में दो करोड़ 52 लाख, 94 हजार 800 रुपये की धनराशि पहुंचा दी।

    कार चालक भी रहे रडार पर, 4333 का चालान

    बाइकर्स पर पुलिस ने कार्रवाई की तो कार चालक भी अबकी बच नहीं पाए। एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक 4,333 कार चालक बगैर सीट बेल्ट बांधे ड्राइविंग करने के लिए कार्रवाई के दायरे में आए। इस लापरवाही के लिए एक लाख एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। 2023 में कार चालकों पर कार्रवाई में यातायात पुलिस कमजोर पड़ी थी।

    तेज रफ्तार ड्राइविंग में 1177 का चालान

    रफ्तार पर अंकुश के लिए चलाए गए अभियान का असर नजर आया। अनवरत चेकिंग के कारण 1177 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एक जनवरी से 31 दिसंबर तक ऐसा कोई माह नहीं, जब पुलिस ने रफ्तार पर प्रहार नहीं किया हो। गाड़ियों का चालान और सीज करने संग 53 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

    • 4,333 कार चालकों का बगैर सीट बेल्ट ड्राइविंग के लिए किया गया चालान।
    • 1893 लोगों ने ड्राइविंग के दौरान मोबाइल और ईयर फोन का प्रयोग किया।

    एडीसीपी यातायात, राजेश पांडेय ने बताया

    यातायात जागरूकता कार्यक्रम और सड़क पर सख्ती के कारण ही प्रत्येक दूसरा बाइकर्स हेलमेट लगाने लगा है। सात लाख 42 हजार चालान गत वर्ष की तुलना में स्थिर है। जबकि कार, बाइक की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। वर्तमान सत्र में यातायात नियमों को तोड़न वालों की संख्या में कमी आएगी। 

    इसे भी पढ़ें: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी पर विधायक पिता ने तोड़ी चुप्पी, IAS से करना चाहते थे बेटी की शादी

    इसे भी पढ़ें: Banke Bihari Mandir दर्शन के लिए आए मुंबई के श्रद्धालुओं से गार्ड और सेवायतों ने की मारपीट, महिलाओं से अभद्रता