यूपी के इस जिले में 7.41 लाख लोगों ने तोड़े Traffic Rule, वसूला गया ढाई करोड़ से अधिक का जुर्माना
बनारस में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर पुलिस का सख्त एक्शन जारी है। बीते 12 महीनों में 7 लाख 41 हजार 485 लोगों के चालान काटे गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 3 लाख 28 हजार बाइकर्स ने बिना हेलमेट गाड़ी दौड़ाई। वहीं 17 हजार लोगों ने लाल सिग्नल को दरकिनार किया। कार चालकों पर भी कार्रवाई हुई है।

पुलिस ने भी धैर्य नहीं खोया, यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए जागरूकता अभियान संग लापरवाहों पर जुर्माना लगाते हुए सरकारी खजाने में दो करोड़ 52 लाख, 94 हजार 800 रुपये की धनराशि पहुंचा दी।
कार चालक भी रहे रडार पर, 4333 का चालान
तेज रफ्तार ड्राइविंग में 1177 का चालान
-
4,333 कार चालकों का बगैर सीट बेल्ट ड्राइविंग के लिए किया गया चालान। -
1893 लोगों ने ड्राइविंग के दौरान मोबाइल और ईयर फोन का प्रयोग किया।
यातायात जागरूकता कार्यक्रम और सड़क पर सख्ती के कारण ही प्रत्येक दूसरा बाइकर्स हेलमेट लगाने लगा है। सात लाख 42 हजार चालान गत वर्ष की तुलना में स्थिर है। जबकि कार, बाइक की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। वर्तमान सत्र में यातायात नियमों को तोड़न वालों की संख्या में कमी आएगी।
इसे भी पढ़ें: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी पर विधायक पिता ने तोड़ी चुप्पी, IAS से करना चाहते थे बेटी की शादी
इसे भी पढ़ें: Banke Bihari Mandir दर्शन के लिए आए मुंबई के श्रद्धालुओं से गार्ड और सेवायतों ने की मारपीट, महिलाओं से अभद्रता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।