Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Mandir दर्शन के लिए आए मुंबई के श्रद्धालुओं से गार्ड और सेवायतों ने की मारपीट, महिलाओं से अभद्रता

    Banke Bihari Mandir Vrindavan वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन को लेकर मुंबई से आए श्रद्धालुओं और मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों व सेवायतों के बीच विवाद हो गया। श्रद्धालुओं का आरोप है कि गार्ड ने एक महिला के साथ अभद्रता की और बीच-बचाव करने आए भाई का गला पकड़कर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 20 Jan 2025 08:13 AM (IST)
    Hero Image
    वृंदावन कोतवाली में मारपीट की शिकायत लेकर पहुंचे मुुंबई के श्रद्धालुओं के दल में शामिल श्रद्धालु। - फोटो: जागरण।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को लेकर विवाद समाप्त नहीं हो पा रहा है। रविवार को दर्शन के लिए पहुंचे मुंबई के श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में तैनात सुरक्षागार्डों व सेवायतों ने मारपीट की। श्रद्धालुओं में शामिल महिलाओं के साथ भी सुरक्षा गार्डों ने अभद्रता की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के दौरान एक युवक की जंजीर भी मंदिर में टूटकर गिर गई। श्रद्धालुओं ने मारपीट की शिकायत कोतवाली में की। एसपी सिटी और कोतवाली प्रभारी की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई और समझौता हो गया।

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार सुबह करीब 11 बजे मुंबई के 30 श्रद्धालुओं का दल ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के लिए पहुंचा था। इसी दौरान दल में शामिल कुछ श्रद्धालु गेट संख्या चार से बाहर निकलने के लिए सीढ़ियों के समीप अपने साथियों का इंतजार करने के लिए खड़े हो गए।

    दल के सदस्य कर रहे थे साथियों का इंतजार

    गार्डों ने उन्हें बाहर निकलने के लिए कहा। दल में शामिल मुंबई के घाटकोपर पूर्व की रमाबाई कालोनी निवासी आशुतोष ठाकुर ने बताया कि दल में शामिल सोहम, वीनू, विक्की, सनी, विनय, आशुतोष, निमिषा, रितेश, जयश्री, शुभम, हर्ष, अजय अपने साथ आए दूसरे सदस्यों का इंतजार करने के लिए वहीं खड़े रहे गए, इस पर सुरक्षागार्ड ने आकर एक महिला के साथ गाली-गलौज की। बीच-बचाव करने आए भाई का गला पकड़कर उसके साथ मारपीट की। फिर मंदिर के गार्डों व सेवायतों ने मिलकर श्रद्धालुओं में शामिल महिलाओं, बच्चों और युवकों के साथ जमकर मारपीट की।

    सोने की जंजीर टूटकर गिरी, एसपी सिटी ने सुलाया मामला

    मारपीट के दौरान उसके बड़े भाई के गले में पड़ी सोने की जंजीर भी टूटकर गिर गई। आरोप है कि शिकायत लेकर वह बिहारीजी पुलिस चौकी पहुंचे तो पुलिस चौकी प्रभारी के सामने भी आरोपितों ने फिर हमला बोल दिया और एक युवक को सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया। इसके बाद श्रद्धालु कोतवाली पहुंचे।

    यहां मौजूद एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार, कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी के सामने दोनों पक्षों की वार्ता करवाई और मामला सुलझा दिया। दोनों ही पक्षों ने समझौता कर मामले को रफा-दफा कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

    सात दिन के टूर पर आए हैं श्रद्धालु

    पीड़ित आशुतोष ठाकुर ने बताया वे लोग 14 जनवरी को वृंदावन आए और रुक्मिणी विहार के राधारमण गेस्टहाउस में ठहरे हैं। मंदिरों के दर्शन करने के बाद वे 21 जनवरी को मुंबई के लिए रवाना होंगे।

    भीड़ के दबाव में आगरा की महिला बेहोश

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य थी। बावजूद इसके मंदिर प्रांगण में भीड़ का दबाव बना रहा। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के ठहराव के कारण भीड़ के दबाव में दर्शन को आई आगरा निवासी महिला की अचानक तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गई। महिला को गार्डों ने चिकित्सकों के पास पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर राहत दी।

    प्रांगण में भीड़ का दबाव 

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार की सुबह से ही प्रांगण में भीड़ का दबाव और आपाधापी का माहौल बना रहा। जबकि मंदिर के बाहर गलियों और बाजार में भीड़ सामान्य ही रही। हालात ये कि मंदिर की ओर आराम से श्रद्धालु पहुंच रहे थे। लेकिन, बैरियर पर रोके जाने पर ही श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हो रही थी। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के ठहराव के कारण बाहर से श्रद्धालुओं को देर में छोड़ा जा रहा था।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी के मौसम में बदलाव, कोहरे के बाद अब खिली धूप...आने वाले दिनों में कैसा रहेगा हाल; देखें अपडेट

    मंदिर में ठहरने से बढ़ता है दबाव

    मंदिर प्रांगण में ठहराव के बीच रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे आगरा से दर्शन को आए गजेंद्र की 23 वर्षीय पत्नी सुरभि की गेट संख्या दो के समीप अचानक तबीयत बिगड़ी और देखते ही देखते बेहोश हो गई। मंदिर में तैनात सुरक्षागार्ड तत्काल महिला को चबूतरे पर मौजूद चिकित्सकों के पास लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने महिला को प्राथमिक उपचार दिया। प्राथमिक उपचार मिलने के बाद जब महिला को राहत मिली तो दंपति गंतव्य को चले गए।  

    ये भी पढ़ेंः संभल हिंसा का दुबई कनेक्शन... 33 साल में देश-विदेश तक फैल गया शारिक साठा का अपराधिक नेटवर्क