अग्निवीर भर्ती के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, सैन्य भर्ती प्रशासन ने लगाई मुहर; पढ़ लें सभी जरूरी बातें
Agniveer Recruitment अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च से 3 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय ने युवाओं से अपील की है कि किसी भी तरह का संशय होने पर उनसे सहयोग लें। फार्म भरने मेडिकल में फिट होने के जरूरी टिप्स अग्निवीर भर्ती के बारे में पढ़ें पूरी डिटेल...

जागरण संवाददाता, वाराणसी। (Army Bharti 2024) इंतजार खत्म ...। अग्निवीर बनने का सपना संजोए हैं, तैयारी तेज कर दीजिए। सैन्य प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन के लिए पांच मार्च से तीन अप्रैल तक की तिथि रजिस्ट्रेशन कराने लिए जारी कर दी है। इसके साथ ही सेना भर्ती कार्यालय की वाराणसी यूनिट ने अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। सेना भर्ती डायरेक्टर कर्नल शैलेश कुमार डेट जारी किए जाने की पुष्टि की है।
अभ्यर्थियों से अपील, संशय का करें समाधान
कान में गंदगी पर भी मेडिकल अनफिट
सेना भर्ती कार्यालय का प्राप्त करें सहयोग
जन्म प्रमाणपत्र अभी से बनवा लें
जरूरी बातें जानिए
-
10वीं के मार्कशीट में अंकित अभ्यर्थी, मां, पिता का नाम और पता को ही फार्म भरने का आधार बनाएं। -
मोबाइल नंबर वही दें, जो आधार से संबद्ध हो। -
अधिकृत जानकारी के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी साइट देखते रहें। -
फार्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालें।
दो पदों के लिए कौन कर सकेगा आवेदन
जानिए किन डिग्रीधारियों के लिए अग्निवीर रैली
-
होटल मैनेजमेंट -
कुक -
शेफ -
आइटीआइ
इन जिलों के युवा होंगे भर्ती में शामिल
इसे भी पढ़ें: पीडीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में रिश्वतखोरी केस में CBI की कार्रवाई, एक करोड़ रुपये बरामद; तीन गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।