Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्निवीर भर्ती के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, सैन्य भर्ती प्रशासन ने लगाई मुहर; पढ़ लें सभी जरूरी बातें

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 01:59 PM (IST)

    Agniveer Recruitment अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार 5 मार्च से 3 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सेना भर्ती कार्यालय ने युवाओं से अपील की है कि किसी भी तरह का संशय होने पर उनसे सहयोग लें। फार्म भरने मेडिकल में फिट होने के जरूरी टिप्स अग्निवीर भर्ती के बारे में पढ़ें पूरी डिटेल...

    Hero Image
    अग्निवीर भर्ती के लिए कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। (Army Bharti 2024) इंतजार खत्म ...। अग्निवीर बनने का सपना संजोए हैं, तैयारी तेज कर दीजिए। सैन्य प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन के लिए पांच मार्च से तीन अप्रैल तक की तिथि रजिस्ट्रेशन कराने लिए जारी कर दी है। इसके साथ ही सेना भर्ती कार्यालय की वाराणसी यूनिट ने अपने स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। सेना भर्ती डायरेक्टर कर्नल शैलेश कुमार डेट जारी किए जाने की पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थियों से अपील, संशय का करें समाधान

    सेना भर्ती कार्यालय ने अपील की गई है कि युवाओं को किसी तरह का कोई संशय हो तो हमसे सहयोग लें। मसलन, फार्म भरने, मेडिकल में फिट होने के जरूरी टिप्स, अग्निवीर भर्ती के विशाल दायरे आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसलिए कि छोटी-छोटी गलतियों पर अभ्यर्थियों के फार्म रिजेक्ट हो जाते हैं।

    कान में गंदगी पर भी मेडिकल अनफिट

    कान में गंदगी, नाखून का ठीक न कटने के कारण उंगली में मामूली जख्म भी मेडिकल जांच में भारी पड़ सकती है। इसलिए अभ्यर्थी को चाहिए कि शरीर की सफाई, नाखून का कटिंग, हेयर स्टाइल आदि पर विशेष ध्यान दें।

    सेना भर्ती कार्यालय का प्राप्त करें सहयोग

    फार्म भरने में किसी तरह की परेशानी होने पर सेना भर्ती कार्यालय का लें। पहली बार ऐसा हुआ है, जब रैली से पूर्व युवाओं की राह में रोड़े अटकने के आशंकित दुश्वारियों को खत्म किया जा रहा है। ऐसा भी संभव है कि गत रैली में भरे गए फार्म की त्रुटियां अबकी फार्म भरने में सपोर्ट न करें, इसके लिए सेना भर्ती कार्यालय का सहयोग लिया जा सकता है।

    जन्म प्रमाणपत्र अभी से बनवा लें

    अभ्यर्थियों को चाहिए कि जन्म प्रमाणपत्र अभी से बनवाना लें। संभव है इस बार रैली से पूर्व उसकी डिमांड की जाए। अभी तक दसवीं के अंकपत्र में दर्ज जन्मतिथि को मान लिए जाने की व्यवस्था थी।

    जरूरी बातें जानिए

    • 10वीं के मार्कशीट में अंकित अभ्यर्थी, मां, पिता का नाम और पता को ही फार्म भरने का आधार बनाएं।
    • मोबाइल नंबर वही दें, जो आधार से संबद्ध हो।
    • अधिकृत जानकारी के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी साइट देखते रहें।
    • फार्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालें।

    दो पदों के लिए कौन कर सकेगा आवेदन

    आइटीआइ डिग्रीधारी के अलावा 12 वीं विज्ञानवर्ग से पास अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी के अलावा तकनीकी विशेषज्ञ पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेना में तकनीकी विशेषज्ञों की बढ़ती जरूरत के कारण भर्ती के अवसर ज्यादा हैं।

    जानिए किन डिग्रीधारियों के लिए अग्निवीर रैली

    • होटल मैनेजमेंट
    • कुक
    • शेफ
    • आइटीआइ

    इन जिलों के युवा होंगे भर्ती में शामिल

    वाराणसी, चंदौली, मऊ, संत रविदास नगर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया।

    इसे भी पढ़ें: पीडीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में रिश्वतखोरी केस में CBI की कार्रवाई, एक करोड़ रुपये बरामद; तीन गिरफ्तार