पीडीडीयू रेल मंडल में प्रमोशन में रिश्वतखोरी केस में CBI की कार्रवाई, एक करोड़ रुपये बरामद; तीन गिरफ्तार
सीबीआई ने पीडीडीयू रेल मंडल में पदोन्नति में रिश्वतखोरी के मामले में कार्रवाई की है। मंडल रेल कार्यालय पर छापा मारकर तीन रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने करीब एक करोड़ रुपये की बरामदगी भी की है। बताया जा रहा है कि हाल ही में 15 से 16 कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ था और कार्मिक विभाग की ओर से सभी से 30-30 हजार रुपये की वसूली की गई थी।

जागरण संवाददाता, चंदौली। प्रमोशन में रिश्वत के आरोप को लेकर सोमवार की रात नौ लोको पायलटों को हिरासत में लिया गया था। चर्चा यह भी रही कि हाल ही में 15 से 16 कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ। कार्मिक विभाग की ओर से सभी से 30-30 हजार रुपए की वसूली की गई थी। जिसकी जानकारी मंडल रेल प्रबंधक तक को थी। पीडीडीयू रेल मंडल में 14 हजार से अधिक कर्मचारी हैं। इनका आए दिन ट्रांसफर, पोस्टिंग व प्रमोशन की प्रक्रिया होती रहती है।
वहीं सीबीआई टीम ने मंगलवार की सुबह पीडीडीयू मंडल रेल कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया। विभागीय सूत्रों के अनुसार 35 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों से डीआरएम सभागार में पूछताछ की गई है। मंडल रेल कार्यालय में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया।
तीन रेलवे अधिकारी गिरफ्तार
पीडीडीयू रेल मंडल सभागार में जांच पड़ताल के बाद दोपहर तक तीन रेलवे अधिकारियों की गिरफ्तारी की गई है। सीबीआई ने करीब एक करोड़ रुपए की बरामदगी की है। पीडीडीयू नगर के शिकायत के बाद लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है। सभी के पास बरामद रकम एक करोड़ से अधिक बताई गई है। दूसरे मंडलों में भी सीबीआइ की टीम हिरासत में लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों से पूछताछ कर रही है।
नौ लोको पायलट को वाराणसी में लिया हिरासत में
वाराणसी में सीबीआई टीम ने मंगलवार की सुबह से ही पीडीडीयू मंडल रेल कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया। विभागीय सूत्रों के अनुसार 35 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों से डीआरएम सभागार में पूछताछ चल रही है। मंडल रेल कार्यालय में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
टीम कर रही अधिकारियों से पूछताछ
सीबीआइ की टीम ने पीडीडीयू नगर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 19 लोको पायलट समेत 29 रेलकर्मियों को हिरासत में लिया है। इनके अलावा सीबीआइ टीम की गिरफ्त में सीनियर डीईई टीआरडी, सीनियर डीईई (आ.) व सीनियर डीपीओ भी हैं। टीम इन अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है। पीडीडीयू नगर स्थित रेलवे इंटर कालेज में मंगलवार को लोको पायलट इंस्ट्रक्टर पद की परीक्षा होने थी। इसके लिए लगभग दो माह पहले आवेदन लिए गए थे।
आरोप है कि परीक्षा पास कराने के नाम पर डीडीयू मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से लोको पायलटों से लाखों रुपये की रकम वसूली गई थी। इसमें से नौ लोको पायलटों को कालीमहाल स्थित राज गार्डेन में ठहराया गया था। इसके अलावा शेष लोको पायलटों को दो अन्य स्थानों पर ठहराया गया था। इन सभी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे रेल मंडलों में भी छापेमारी की कार्रवाई हुई है।
ये भी पढ़ेंः ये कैसा सिस्टम! 8वीं पास और नौ साल करता रहा सरकारी नौकरी, फर्जी कागजातों से शिक्षक बना युवक अब हुआ गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंः इंसास रायफल से एक साथ चलीं तीन गोलियां, सिपाही के सिर के उड़े चिथड़े; PAC जवान शिवम की मौत से परिवार में कोहराम
डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।