उन्नाव में स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आया सब्जी विक्रेता, 20 मिनट तक खड़ी रहीं तीन ट्रेनें
उन्नाव में गंगा पुल पर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक सब्जी विक्रेता की दुखद मौत हो गई। मृतक 48 वर्षीय श्रीराम उर्फ पप्पू गंगाघाट क्षेत्र का निवासी था और रेलवे क्रॉसिंग पर सब्जी बेचता था। घटना मंगलवार शाम को हुई जिसके कारण शताब्दी एक्सप्रेस लगभग 20 मिनट तक रुकी रही। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। उन्नाव में रेलवे गंगापुल में हादसा हो गया। एक सब्जी विक्रेता स्वर्ण शताब्दी की चपेट में आ गया। इससे ट्रेन को रोकना पड़ गया। हादसे की वजह से तीन ट्रेनें रोकनी पड़ गईं।
रेलवे गंगापुल के मुहाने पर स्वर्ण शताब्दी की चपेट में आने से एक सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही। वहीं गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर मेमू ट्रेन 64211 खड़ी रही। उधर उन्नाव रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस खड़ी रही। शव को ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हो सकी। उसके बाद अन्य ट्रेनें जा सकीं। घटना मंगलवार शाम लगभग साढ़े चार बजे की है।
गंगाघाट क्षेत्र के राजीवनगर खंती का रहने वाला 48 वर्षीय श्रीराम उर्फ पप्पू गंगापुल रेलवे क्रासिंग की ढाल पर सब्जी बेचने का काम करता था, वह काफी समय से बीमार चल रहा था। कुछ दिन पहले उसके पेट का आपरेशन हुआ था। उसकी भांजी पिंकी ने बताया कि पत्नी और बच्चों से कई वर्ष पूर्व संबंध खत्म हो चुके हैं। जिससे वह राजीव नगर खंती में रहने वाली मां रामप्यारी और बहन गुड्डी के साथ रहता था।
मंगलवार को लखनऊ गया था। दोपहर में वापस आ गया था। शाम को चाय लेने के लिए जा रहा था, इसी दौरान अप लाइन से आ रही स्वर्ण शताब्दी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान करीब बीस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। सूचना पर पहुंची आरपीएफ, जीआरपी व रेल कर्मियों ने शव को ट्रैक से हटवाया। उसके बाद ट्रेन रवाना हुई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।