Sultanpur News: शादी कराने वाले बिचौलिए ने किया धोखा, ससुर से ठगे 40 हजार रुपये; फिर बहू को किया अगवा
सुल्तानपुर के गोसाईगंज में शादी कराने वाले एक बिचौलिए के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित ससुर के अनुसार मनोहर लाल नामक बिचौलिए ने बहू को मायके भेजने के बहाने उनसे 40 हजार रुपये ठग लिए और फिर बहू को अगवा कर लिया। मनोहर लाल शादी के बाद से ही पैसों की मांग कर रहा था और धमकी दे रहा था।

जागरण संवाददाता, सुल्तानपुर। गोसाईगंज क्षेत्र में शादी कराने वाले कथित बिचौलिए द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में एफआइआर दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे की शादी 2022 में मनोहर लाल के माध्यम से झारखंड की रहने वाली युवती से हुई थी।
मनोहर लाल शादी के बाद लगातार करता था पैसों की मां
मनोहर लाल शादी के बाद से लगातार पैसों की मांग करता था। जब उन्होंने पैसे देने से मना किया, तो वह धमकी देने लगा कि अगर नहीं दिए तो बहू को अगवा कर ले जाएगा। पीड़ित के अनुसार बीते 17 जून की दोपहर , जब वह घर पर नहीं था, मनोहर लाल घर पर आया।
उसने बहू को मायके भेजने का बहाना बनाया। उसके जरिए घर में रखे 40,000 रुपये मंगवा लिए। इसके बाद वह बहू को भी अपने साथ ले गया। परिवारवालों ने मनोहर लाल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा है। पीड़ित ने गोसाईगंज थाने में शिकायत की।
थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि ससुर की तहरीर पर आरोपी दलाल की विरुद्ध केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Badaun Accident: खंभे से टकराई कार, हादसे में तीन दोस्तों की मौत; जन्मदिन मनाकर लौटते समय हादसा
ये भी पढ़ेंः Yamuna Water Lavel: खतरे के निशान के करीब पहुंची यमुना, आगरा में 1200 बीघा खेतों में घुसा पानी; किसान बेहाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।