Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनभद्र में भारी बार‍िश के बाद रिहन्द बांध के पांच फाटक के बाद ओबरा के तीन फाटक भी खुले, देखें वीड‍ियो...

    सोनभद्र के ओबरा में लगातार बारिश के कारण रिहन्द बांध का जलस्तर बढ़ने से रविवार देर रात पांच फाटक खोल दिए गए। रह रहकर हो रही बारिश में तीसरी बार फाटक खोलने पड़े। रिहन्द बांध के कैचमेंट एरिया में पानी का आवक तेज होने से जलस्तर सामान्य से अधिक हो गया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek sharma Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:00 PM (IST)
    Hero Image
    ओबरा बांध के भी फाटक खोले गए और तटवर्ती इलाकों में चेतावनी जारी की गई।

    जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र)। जनपद सहित आसपास के सीमावर्ती राज्यों में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार हो रही बारिश के कारण रिहन्द बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण रविवार देर रात बांध के एक- एक कर पांच फाटक खोल दिए गए। यह पहला मौक़ा है, जब बारिश के दिनों में बांध का जलस्तर घटने व बढ़ने के कारण रिहन्द बांध का फाटक तीसरी बार खोलना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीड‍ियो :  

    प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक़ पिछले शुक्रवार शाम से ही रिहन्द बांध के कैचमेंट एरिया में पानी का आवक तेज होने लगा। लेकिन अन्य दिनों के मुकाबले रविवार को बांध के कैचमेंट एरिया से पानी का आवक काफी अधिक होने के कारण रविवार देर रात रिहन्द बांध का जलस्तर सामान्य से अधिक होने पर बांध प्रबंधन ने एक-एक कर रात 11 बजकर 20 मिनट तक तीन फाटकों को खोलकर स्थिति पर नियंत्रण पाना चाहा। बावजूद इसके बांध के जलस्तर में कमी होने न होने पर रात लगभग पौने बारह बजे तक अन्य दो फाटक खोल दिए गए। जिससे रेणुका नदी में कुल 43300 क्यूसेक पानी प्रवाहित कर स्थिति को काबू में किया जाने लगा।

    यह भी पढ़ें अभियंता पर जूता फेंकने के आरोप में हुई गिरफ्तारी, पुल‍िस कुछ इस तरह पकड़कर ले गई थाने, देखें वीड‍ियो...

    वहीं रिहन्द आधारित जल विद्युत् इकाईयों से 17442 क्यूसेक पानी निकलने की वजह से कुछ ही देर में बढ़ते जलस्तर पर काबू करने में काफी सहूलियत हुई। वहीं रिहन्द बांध के फाटक खुलने के बाद इसके डाउन स्ट्रीम प्रोजेक्ट ओबरा बांध में भी पानी का आवक तेजी से बढ़ने लगा। जिसके बाद स्थानीय प्रबंधन ने रात लगभग ग्यारह बजकर 40 मिनट पर ओबरा बांध के फाटक संख्या सात, आठ व नौ को दस फ़ीट ऊंचाई तक खोल दिया। लेकिन रात लगभग पौने बारह बजे रिहन्द बांध के फाटकों की संख्या बढ़ने पर ओबरा बांध के खोले गए तीनों फाटकों की ऊंचाई बढ़ाकर 15-15 फ़ीट कर दी गयी।

    अधिशासी अभियंता रुपेश कुमार खरे के मुताबिक रिहन्द बांध से आ रहे लगभग 60742 क्यूसेक पानी ओबरा बांध में आने से यहां खोले गए तीनों फाटकों की ऊंचाई 15 फ़ीट कर फाटक से 46500 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। जबकि इस पर आधारित जल विद्युत् इकाइयों से लगभग 15846 क्यूसेक पानी नदी में प्रवाहित हो रहा है। बताया कि रिहन्द बांध के जलस्तर में बढ़त होने के बाद ही अन्य फाटक खोले जा सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो ओबरा बांध के भी फाटकों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

    यह भी पढ़ें गाजीपुर में विधायक संग विवाद के बाद सीएचसी जखनियां से डाक्टर हटाए गए, जानें पूरा प्रकरण...

    तटवर्ती इलाकों में चेतावनी जारी

    ओबरा बांध से छोड़ा जा रहा लगभग 62346 क्यूसेक पानी रेणुका नदी में प्रवाहित होने से नदी के जलस्तर में इजाफा होने से प्रशासन ने इसके तटवर्ती इलाकों में रहने वालों में एक बार फिर चेतवानी जारी कर लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी है। कहा अगले कुछ दिनों तक आसपास के निचले इलाकों में रहने वाले लोग एहतियात बरतते हुए नदी से दूर रहें।

    यह भी पढ़ें मीरजापुर में चंद्रशेखर ने न‍िजी क्षेत्र में आरक्षण और बिहार चुनाव 2025 पर रखी राय, आप भी पढ़ें...