मीरजापुर में चंद्रशेखर ने निजी क्षेत्र में आरक्षण और बिहार चुनाव 2025 पर रखी राय, आप भी पढ़ें...
मीरजापुर में आजाद समाज पार्टी द्वारा मीरजापुर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्र में आरक्षण और मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया और पीएसी कर्मियों की उपेक्षा का मुद्दा उठाया।
जागरण संवाददाता, मीरजापुर। नगर के बरौंधा स्थित शांति लाज में रविवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि निजी क्षेत्र में आरक्षण के बिना सामाजिक न्याय की परिकल्पना अधूरी है।
उन्होंने मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग की। कहा कि एससी-एसटी और पिछड़े वर्गों को प्रमोशन में आरक्षण मिलना चाहिए। बता दें कि वह वर्तमान में नगीना सीट से लोकसभा सांसद हैं।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में दशाश्वमेध घाट से गंगा पार तक रोपवे का होगा विस्तार, श्रद्धालुओं को मिलेगा अनोखा अनुभव
उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। कहा कि प्रधानमंत्री और मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद पद से हटाए जाने से संबंधित प्रस्तावित विधेयक लोकतंत्र के मूल ढांचे को कमजोर करता है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में अपनी बात रखने का संकल्प जताया। लगाया कि तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी इस अहम मुद्दे से दूरी बनाए हुए हैं।
उन्होंने पीएसी कर्मियों की वर्षों से उपेक्षा का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि 1984 के बाद से पीएसी को कोई विशेष लाभ नहीं मिला है, और इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। आर्थिक और सामाजिक आंकड़ों की पारदर्शिता की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना के साथ आर्थिक आंकड़े भी सार्वजनिक किए जाने चाहिए, ताकि नीतियां वास्तविक जरूरतों के आधार पर बनाई जा सकें।
यह भी पढ़ें : गाजीपुर में विधायक संग विवाद के बाद सीएचसी जखनियां से डाक्टर हटाए गए, जानें पूरा प्रकरण...
बिहार चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर आजाद ने बताया कि इस संबंध में निर्णय पार्टी की कोर कमेटी लेगी, लेकिन उन्होंने दावा किया कि राज्य में कई सीटों पर पार्टी की मजबूत दावेदारी है। गौरतलब है कि यह सम्मेलन, आजाद समाज पार्टी द्वारा आयोजित सम्मेलन श्रृंखला का 13वां आयोजन था। अगला सम्मेलन 9 अक्टूबर को लखनऊ में होगा, जबकि श्रृंखला का अंतिम सम्मेलन अयोध्या में प्रस्तावित है। चंद्रशेखर का मीरजापुर में यह दौरा जिले में सियासी सुगबुगाहट दे गया। वहीं मीरजापुर में चंद्रशेखर की खास रुचि को देखते हुए सियासी समीकरणों को लेकर भी विभिन्न दलों के बीच चर्चा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।