गाजीपुर में विधायक संग विवाद के बाद सीएचसी जखनियां से डाक्टर हटाए गए, जानें पूरा प्रकरण...
गाजीपुर के जखनियां सीएचसी में विधायक और डाक्टर के बीच विवाद के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की है। डॉक्टर योगेंद्र यादव को सीएचसी से हटाकर सीएमओ कार्यालय से अटैच कर दिया गया है और डॉक्टर अवधेश पासवान को प्रभार सौंपा गया है। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर और मरीजों की दवा-भोजन व्यवस्था पर सवाल उठे थे।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर: सीएचसी जखनियां पर पिछले शुक्रवार को विधायक बेदी राम और चिकित्सक डा. योगेंद्र यादव के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई की है। इस विवाद में विधायक का पलड़ा भारी पड़ा है। हालांकि चिकित्सकों के बीच यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। परिसर में विभागीय खामोशी है तो भीतर ही भीतर उस प्रकरण को लेकर गहमागहमी बनी हुई है।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर विवाद को गंभीरता से लेते हुए डा. योगेंद्र यादव को सीएचसी से हटाकर सीएमओ कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। वहीं, सीएचसी का प्रभार अब वहीं के चिकित्सक डा. अवधेश पासवान को सौंपा गया है। इसके साथ ही परिसर में कार्रवाई को लेकर गहमागहमी की स्थिति सोमवार की सुबह भी बनी रही। परिसर में इस प्रकरण को लेकर भी काफी चर्चा का बाजार गर्म रहा।
यह था पूरा प्रकरण, पढे़ं : गाजीपुर में विधायक से बोले चिकित्सक - "नौकरी रहे या न रहे, यह सब नहीं सुन सकते", देखें वीडियो...
विधायक के औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर में खामियां मिलने पर हंगामा खड़ा हो गया था। कर्मचारी मौके पर ही रजिस्टर में हस्ताक्षर करने लगे तो विधायक ने कड़ी आपत्ति जताई। निरीक्षण में वार्डों में भर्ती मरीजों ने भी दवा और भोजन व्यवस्था पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि दवा बाहर से खरीदनी पड़ती है और भोजन भी बाहर से मंगाना पड़ता है।
विधायक ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए मरीजों को आश्वस्त किया कि शिकायत होने पर वे सीधे उन्हें फोन कर सकते हैं। स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई जब बहस के दौरान विधायक ने टेबल पर रखा ग्लास और बीपी मशीन तोड़ दिया। डा. योगेंद्र यादव पर आरोप लगाया कि आप समाजवादी पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अभियंता पर जूता फेंकने के आरोप में हुई गिरफ्तारी, पुलिस कुछ इस तरह पकड़कर ले गई थाने
इसी बीच डा. योगेंद्र यादव ने कहा कि वह अनुचित दबाव बर्दाश्त नहीं करेंगे और जरूरत पड़ी तो इस्तीफा दे देंगे। इससे स्थिति और बिगड़ गई। मामले ने तूल पकड़ते ही स्वास्थ्य विभाग को हस्तक्षेप करना पड़ा और तत्काल प्रभार बदलने का आदेश जारी कर दिया गया। इससे सीएचसी के हालात पर निगरानी और सख्त कर दी गई है। सीएमओ डा. सुनील पांडेय ने बताया कि फिलहाल डा. योगेंद्र यादव को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।