Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजीपुर में व‍िधायक से बोले च‍िक‍ित्‍सक - "नौकरी रहे या न रहे, यह सब नहीं सुन सकते", देखें वीड‍ियो...

    गाजीपुर के जखनिया में विधायक बेदी राम ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। कर्मचारियों की अनुपस्थिति और रजिस्टर में कमियां मिलने पर उन्होंने चिकित्सा प्रभारी से पूछताछ की जिससे विवाद हो गया। डॉक्टर ने इस्तीफे की बात कही। विधायक ने मरीजों से दवा और भोजन के बारे में जानकारी ली जिसमें अनियमितताएं पाई गईं। उन्होंने मरीजों को अपना नंबर दिया और लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

    By Satish Chandra Jaiswal Edited By: Abhishek sharma Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:08 PM (IST)
    Hero Image
    गाजीपुर में व‍िधायक बेदीराम के आरोपों पर डाक्‍टर नाराज हो गए।

    जागरण संवाददाता, गाजीपुर। जखनिया कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्रीय विधायक बेदी राम ने शुक्रवार की दोपहर अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, जिसमें कई कमियां पाई गईं। निरीक्षण के समय अधिकांश कर्मचारी उपस्थित नहीं थे, और जो मौजूद थे, उनके हस्ताक्षर भी रजिस्टर में नहीं थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक ने चिकित्सा प्रभारी डा. योगेंद्र यादव से पूछताछ की, जिसमें उनकी नोकझोंक हुई। इस विवाद के चलते डाक्टर अपनी कुर्सी छोड़कर बाहर चले गए और विधायक को खरी-खोटी सुनाते हुए इस्तीफा देने की बात कह डाली। विधायक ने वार्डों में भर्ती मरीजों से दवा, भोजन और नाश्ते के बारे में भी जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि उन्हें भोजन और नाश्ता बाहर से मंगवाना पड़ता है। 

    मरीजों से पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि अधिकांश दवाइयां बाहर से लिखी जाती हैं। इस पर विधायक ने अपने मोबाइल नंबर मरीजों को दिए और कहा कि यदि कोई शिकायत हो, तो तुरंत उन्हें सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार की मंशा के अनुसार काम नहीं हुआ, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में जमीन का केस हारने पर बुजुर्ग ने तहसील में खुद को लगाई आग, मची अफरा-तफरी

    जखनिया विधायक बेदी राम ने सीएचसी का निरीक्षण करते समय एक चिकित्सक से कहासुनी की। विधायक ने आरोप लगाया कि डाक्टर सपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। इस आरोप से डाक्टर नाराज हो गए और अपने चेंबर से बाहर निकलते हुए कहा कि नौकरी रहे या न रहे, वह यह सब नहीं सुन सकते। इस दौरान विधायक के कार्यकर्ताओं और चिकित्सक के बीच भी नोकझोंक हुई।  इस बीच बहस इतनी बढ़ गई कि विधायक ने गुस्से में टेबल पर रखा ग्लास और बीपी मशीन तोड़ दी, जिससे अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया।

    स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की अनुपस्थिति और मरीजों की समस्याओं को गंभीरता से लिए जाने की बात व‍िधायक ने कही। विधायक बेदी राम का यह औचक निरीक्षण स्वास्थ्य महकमे में चर्चा में रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें अरे बाप रे! जल्‍दी से आइए, बचाइए हमको, बनारस बार में एफआइआर कर रहे हैं, देखें वीड‍ियो...