सोनभद्र में साइबर ठग ने डाक्टर बन गर्भवती महिला से की 70 हजार की ठगी
रामगढ़ में साइबर ठगों ने वेरिफिकेशन के नाम पर गर्भवती महिला अंजली सोनी के खाते से 70 हजार रुपये उड़ा दिए। ठग ने पहले खुद को लखनऊ का डॉक्टर रोहित कुमार श्रीवास्तव बताया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हीरावती देवी को फोन किया जिसने अंजली को जानकारी साझा करने के लिए कहा।

जागरण संवाददाता, रामगढ़ (सोनभद्र)। साइबर ठगों ने वैरिफिकेशन के बहाने कस्बा निवासी गर्भवती महिला अंजली सोनी के खाते से 70 हजार रुपये उड़ा दिये। इससे पहले साइबर ठग ने खुद को लखनऊ का चिकित्सक रोहित कुमार श्रीवास्तव बताया और रामगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हीरावती देवी को फोन किया।
बताया कि फिर आंगनबाड़ी ने अंजली को लखनऊ से डाक्टर का फोन आने पर जानकारी शेयर करने के लिए कहा था। पीड़िता ने मामले की शिकायत पन्नूगंज थाना के साथ ही साइबर थाना पुलिस से की है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में 13 साल की हिंदू बच्ची का मौलवी ने करा दिया निकाह, थाने में किया उठक-बैठक, वकीलों ने भी पीटा, देखें वीडियो...
अंजली के पति शुभम सोनी ने बताया कि 30 अगस्त को सुबह लगभग 11 बजे मोबाइल नंबर से वायस काल आया। फोन करने वाले ने अपना नाम डॉक्टर रोहित कुमार श्रीवास्तव बताया। उसने कहा कि आपका वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, आप गर्भवती महिला है। आपका चेहरा देखकर वेरिफिकेशन किया जाएगा। फोन काटने के कुछ पल बाद ही उसने अंजली को वीडियो काल किया।
काल करने वाले व्यक्ति की उधर कोई फोटो नहीं दिख रही थी। साइबर ठग ने कहा कि आप वीडियो कॉलिंग के दौरान ही स्क्रीन शेयर करिए। स्क्रीन शेयर करने के ठीक तीन मिनट बाद भुक्तभोगी महिला के मोबाइल पर बैंक का मैसेज आया कि उसके खाते से सत्तर हजार एक रुपये निकाल लिया गया है। फिर काल करने वाले का दोनों नंबर बंद बताने लगा।
यह भी पढ़ें : वाराणसी के चोलापुर में अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगलने की कोशिश की, देखें वीडियो...
महिला का एचडीएफसी बैंक राबर्ट्सगंज शाखा में खाता है। ठगी होने के तुरंत बाद महिला के पति शुभम सोनी ने 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद पन्नूंगज थाने पर सूचना दी। दो सितंबर को पुलिस लाइन जाकर लिखित धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
भुक्तभोगी महिला के पति ने बताया कि धोखाधड़ी वाले करने वाले से पहले ग्राम पंचायत रामगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हीरावती ने पत्नी पर फोन करके कहा कि लखनऊ से डाक्टर साहब का फोन आएगा। आपका नंबर हमने दिया है। जो भी डाक्टर साहब पूछेंगे, वेरिफिकेशन के लिए बता दीजिएगा। शायद हीरावती को भी पता नहीं चल पाया कि वह साइबर ठग है। अन्यथा सचेत रहते तो ऐसी घटना न हुई होती।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।