बरात लेकर आया तो गोली मार दूंगा... प्रेमिका के मंगेतर को धमकी देकर तुड़वाया निकाह, समझौते की पंचायत भी फेल
संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के मंगेतर को बारात लाने पर जान से मारने की धमकी दी जिससे उसने निकाह से इनकार कर दिया। तीन दिनों तक पंचायत हुई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। युवती की मां ने प्रेमी और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, संभल। कैला देवी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक दूसरे संप्रदाय की अपनी प्रेमिका का रिश्ता दूसरी जगह हो जाने पर खफा हो गया और अपनी ससुराल आए प्रेमिका के मंगेतर को रास्ते में रोककर बरात लाने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।
डरे मंगेतर ने निकाह से इनकार कर दिया। इसके बाद गांव में तीन दिनों तक पंचायत का दौर चल रहा है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। परेशान युवती की मां ने थाने पहुंचकर आरोपित युवक और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
प्रेमिका के मंगेतर को धमकाकर निकाह तुड़वाया
कैला देवी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती और उसी गांव के दूसरे संप्रदाय के एक युवक के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। दोनों साथ जीने-मरने की कसमें खा चुके थे, लेकिन दोनों के अलग-अलग संप्रदाय से होने के कारण युवती के स्वजन इस रिश्ते से असहमत थे। ऐसे में उन्होंने युवती का रिश्ता अलीगढ़ निवासी एक युवक से तय कर दिया। जब इस बात की जानकारी युवती के प्रेमी को हुई तो वह बौखला गया।
युवती के मंगेतर की फोटो सोशल मीडिया पर डाले
पहले उसने युवती के मंगेतर की फोटो इंटरनेट मीडिया पर डालकर गांव के लोगों को गाली-गलौज और धमकी दी, जिससे लोगों को मंगेतर पर शक हो और रिश्ता टूट जाए, लेकिन उसकी यह रणनीति कारगर साबित नहीं हुई। इसके बाद गुरुवार को जब युवती का मंगेतर अपनी ससुराल घूमने आया तो प्रेमी युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे रास्ते में घेर लिया और धमकियां दीं। इसके बाद फोन पर भी धमकाया गया।
गांव में बरात लेकर आएगा तो जान से मार देगा
प्रेमी युवक ने कहा कि यदि वह गांव में बरात लेकर आया तो जान से मार देगा। इस धमकी से भयभीत होकर मंगेतर ने निकाह से इनकार कर दिया। जब यह बात युवती के स्वजन को पता चली तो गांव में पंचायत बुलाई गई। लगातार तीन दिन तक पंचायत बैठी, लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकल सका। मंगेतर अपने फैसले पर अडिग रहा और निकाह से साफ इनकार कर दिया।
पंचायत में हल न निकलने पर थाने पहुंची मां
पंचायत में हल न निकलने पर युवती की मां ने कैला देवी थाने में शिकायत दर्ज कराई। तहरीर में युवती के प्रेमी और उसके दो अन्य साथियों पर धमकी देने, अभद्रता करने और रिश्ता तुड़वाने का आरोप लगाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक कैला देवी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों के घर पर दबिश दी गई है, जल्द ही उन्हें हिरासत में कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।