Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांवड़ यात्रा में यूपी पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल! हेड कॉन्स्टेबल ने CPR देकर शिवभक्त की बचाई जान

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:04 AM (IST)

    मुरादाबाद में एक हेड कॉन्स्टेबल ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक शिवभक्त की जान बचाई। हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर लौट रहे नेत्रपाल नामक शिवभक्त की तबीयत अचानक महाराणा प्रताप सिंह चौक पर बिगड़ गई। ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी राजेन्द्र गंगवार ने तुरंत सीपीआर देकर उसे प्राथमिक उपचार दिया और अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    मुरादाबाद के महाराणा प्रताप सिंह चौक पर हार्ट अटैक आने पर बेहोश शिवभक्त को सीपीआर देते मुख्य आरक्षी राजेन्द्र गंगवार।सौ.पाठक

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सेवा परमो धर्म, जब कर्तव्य और करुणा साथ चलें तो इंसान फ़रिश्ता बन जाता है। सावन की आस्था में डूबे माहौल के बीच जब एक शिवभक्त की सांस डगमगाई, तब पुलिसकर्मी ने न केवल मानवता की मिसाल पेश की, बल्कि जीवन रक्षक बनकर उसकी जान भी बचाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवन रक्षक बना हेड कॉस्टेबल, शिवभक्त को सीपीआर देकर बचाई जान

    हरिद्वार से रामपुर डांक कांवड़ लेकर लौट रहे शिवभक्त की तबीयत उस समय बिगड़ गई, जब वह थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित महाराणा प्रताप सिंह चौक पर पहुंचा। रामपुर जनपद के मिलक धानेरी गांव निवासी नेत्रपाल अपने साथियों के साथ हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर लौट रहे थे। रविवार देर रात तेज बारिश के बीच जब वह चौराहे पर पहुंचे तो अचानक गश खाकर जमीन पर गिर पड़े।

    राजेंद्र गंगवार ने सीपीआर दिया और अन्य पुलिसवालों ने एंबुलेंस को किया कॉल

    ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी राजेन्द्र गंगवार ने देखकर नेत्रपाल को प्राथमिक उपचार देना शुरू किया और एम्बुलेंस आने तक लगातार सीपीआर देते रहे। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस को कॉल कर मौके पर बुलवाया और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। 

    ये भी पढ़ेंः Sawan Ka Somwar: 820 वर्ष पुराना महादेव मंदिर है विशेष, पृथ्वीराज चौहान से विशेष संबंध; रोचक है इतिहास

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: यूपी के 46 जिलों में आज घनघाेर बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का भी अलर्ट; देखें आज का मौसम