कांवड़ यात्रा में यूपी पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल! हेड कॉन्स्टेबल ने CPR देकर शिवभक्त की बचाई जान
मुरादाबाद में एक हेड कॉन्स्टेबल ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक शिवभक्त की जान बचाई। हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर लौट रहे नेत्रपाल नामक शिवभक्त की तबीयत अचानक महाराणा प्रताप सिंह चौक पर बिगड़ गई। ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी राजेन्द्र गंगवार ने तुरंत सीपीआर देकर उसे प्राथमिक उपचार दिया और अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। सेवा परमो धर्म, जब कर्तव्य और करुणा साथ चलें तो इंसान फ़रिश्ता बन जाता है। सावन की आस्था में डूबे माहौल के बीच जब एक शिवभक्त की सांस डगमगाई, तब पुलिसकर्मी ने न केवल मानवता की मिसाल पेश की, बल्कि जीवन रक्षक बनकर उसकी जान भी बचाई।
जीवन रक्षक बना हेड कॉस्टेबल, शिवभक्त को सीपीआर देकर बचाई जान
हरिद्वार से रामपुर डांक कांवड़ लेकर लौट रहे शिवभक्त की तबीयत उस समय बिगड़ गई, जब वह थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित महाराणा प्रताप सिंह चौक पर पहुंचा। रामपुर जनपद के मिलक धानेरी गांव निवासी नेत्रपाल अपने साथियों के साथ हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर लौट रहे थे। रविवार देर रात तेज बारिश के बीच जब वह चौराहे पर पहुंचे तो अचानक गश खाकर जमीन पर गिर पड़े।
राजेंद्र गंगवार ने सीपीआर दिया और अन्य पुलिसवालों ने एंबुलेंस को किया कॉल
ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी राजेन्द्र गंगवार ने देखकर नेत्रपाल को प्राथमिक उपचार देना शुरू किया और एम्बुलेंस आने तक लगातार सीपीआर देते रहे। इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस को कॉल कर मौके पर बुलवाया और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।