Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: यूपी के इस शहर में बिजली चोरों पर कसा शिकंजा, बढ़ गए कनेक्शन और घट गई खपत

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 06:04 PM (IST)

    संभल में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए विशेष अभियान ने शानदार परिणाम दिए हैं। ढाई महीने में 1835 नए कनेक्शन जारी किए गए हैं और करीब 24 मिलियन यूनिट बिजली की बचत हुई है। सितंबर से अब तक 1659 बिजली चोरी के मामलों में 10.02 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस अभियान से न केवल बिजली विभाग को राजस्व की हानि से बचा है।

    Hero Image
    संभल में बिजली चोरी हुई कम, बढ़े कनेक्शन। जागरण

    जागरण संवाददाता, संभल। बिजली विभाग की ओर से चोरी को रोकने के लिए नगर क्षेत्र में विशेष अभियान भी चलाया गया, जिससे उपभोक्ताओं को सुचारू आपूर्ति के साथ राजस्व हानि को रोका जा सके। ऐसे में विभाग की मेहनत व रणनीति भी काम आयी। जहां सितंबर से अब तक करीब 1659 बिजली चोरी के मामले पकड़े जाने के साथ ही करीब 10.02 करोड़ रुपये के जुर्माना लगाया गया है, जिसके सापेक्ष चार माह में 78.90 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं बिजली चोरी पकड़े जाने से लोगों में खलबली मची तो उन्होंने अपना ढर्रा बदला और कनेक्शन के लिए आवेदन किया, जिससे अचानक नए कनेक्शन के आवेदनों की संख्या भी बढ़ गई और ऐसे में 1835 लोगों ने नए कनेक्शन के लिए आवेदन भी किया। चोरी रोकने को अभियान और नए कनेक्शन जारी करने से विभाग को राजस्व क्षति भी बच गई, जिसमें पिछले वर्ष के आपेक्षा करीब 24 मिलियन यूनिट की खपत कम हुई।

    बिजली आम जन के जीवन का एक हिस्सा बन गई है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं हैं जहां पर बिजली का उपयोग न हो रहा हो। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की मांग निरंतर बढ़ रही है। क्योंकि जहां अभी तक कल कारखाने बिजली पर निर्भर थे तो अब वहीं खेतों में नलकूप भी बिजली से संचालित हो रहे हैं। लगातार बढ़ रही बिजली की मांग में सबसे बढ़ी समस्या चाेरी बन रही थी, जिससे उपभोक्ताओं को आपूर्ति में भी व्यवधान उत्पन्न हो जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें- बिजली चोरी के आरोपों का जवाब नहीं दे पाए संभल के सांसद जिया उर्रहमान बर्क, सात मार्च तक का मिला अल्टीमेटम

    इतना ही नहीं इस कारण जहां उपभोक्ता को परेशानियों का सामना करना पड़ता था तो वहीं दूसरी ओर लाइन लास बढ़ रहा था, जिससे विभाग को राजस्व क्षति हो रही थी। साथ में उपकरणों के भी क्षतिग्रस्त होने का डर बना रहता था। इस स्थिति को देखते हुए विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ आला अधिकारी भी चिंतित थे। ऐसे में मुख्यालय की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

    बिजली विभाग लगातार कर रही कार्रवाई। जागरण


    उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद विभागीय अधिकारी एक्शन मोड़ में आ गए और उन्होंने मार्निंग रेड़ के साथ ही विशेष चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया। जहां सिर्फ सवेरे के समय ही नहीं शाम को भी अधिकारी चेकिंग करने में लग गए।

    इतना ही नहीं इन अभियान को सफल रूप देने के लिए पीएसी के जवान भी टीम में शामिल थे, जिस कारण टीम में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ा हुआ था। क्योंकि वह अब उन मुहल्लों व स्थान पर भी पहुंच रहे थे जहां कुछ माह पहले तक वह जाने से डरते थे।

    इन मुहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया गया तो बिजली चोरी के मामले में बड़ी संख्या में पकड़े गए। विभाग की माने तो सितंबर से फरवरी माह मक करीब 1659 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए और उन पर बिजली चोरी से 10.02 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। इतना ही नहीं अभियान का दूसरा फायदा मिला कि उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ने लगी। जहां दिसंबर से लेकर फरवरी तक 1835 लोगों ने नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया।

    दो मदरसों व चार मस्जिद में भी मिली थी बिजली चोरी

    बिजली विभाग की ओर से दिसंबर माह में बिजली चेकिंग को विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था, जिसमें कई आम जन के घर व दुकान के साथ ही दो मदरसों व चार मस्जिद में भी बिजली चोरी का मामला सामने आया था। इतना ही नहीं 19 दिसंबर को सांसद के आवास पर भी बिजली चोरी का मामला सामने आया था।

    बिजली चोरों पर कार्रवाई। जागरण


    इस मामले में विभाग की ओर से 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था, लेकिन सांसद की ओर से उसे अभी तक जमा नहीं किया गया। ऐसे में विभाग की ओर से दो बार नोटिस भी जारी किया जा चुका है। इसी को लेकर अब विभाग की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए सांसद को सात मार्च तक का समय दिया गया है।

    जनवरी में बढ़ गई कनेक्शन आवेदकों की संख्या

    बिजली विभाग की ओर से नवंबर माह के अंत में विशेष चेकिंग अभियान को शुरू किया गया, जिसमें विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में पीएसी के जवान भी शामिल थे। इसके बाद से अधिकारी लगातार अभियान को जारी रखे हुए हैं, जिसके चलते जहां दिसंबर में 474 लोगों ने नए कनेक्शन के लिए आवेदन किए, लेकिन लगातार अभियान के चलते जनवरी में आवेदकों की संख्या बढ़ गई और इस कारण जनवरी में 867 लोगों ने नए कनेक्शन को आनलाइन आवेदन किया।

    जबकि 21 फरवरी तक 494 लोग कनेक्शन को आवेदन कर चुके थे। इस प्रकार दिसंबर से 21 फरवरी तक 1835 नए कनेक्शन के आवेदन विभाग को मिल चुके थे। अचानक से इतने आवेदन को लेकर विभाग के अधिकारी भी चकित थे और वह इसे चेकिंग का ही परिणाम मान रहे थे।

    बढ़े बिजली कनेक्शन। जागरण


    सितंबर से फरवरी तक पकड़े गए 1659 बिजली चोरी के मामले

    लाइन लास के बढ़ रहे मामलों को देखकर विभाग के उच्चाधिकारियों ने विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उच्चाधिकारियों का आदेश मिलने के बाद अधिकारी भी काम में जुट गए। जहां चेकिंग का दौर शुरू हुआ तो खलबली भी मचने लगी।

    नगर क्षेत्र में बिजली चेकिंग के दौरान आम उपभोक्ता के साथ ही कई प्रमुख लोग व उनके स्वजन भी बिजली चोरी के मामले में संलिप्त पाए गए थे, जिन पर विभाग की ओर से जुर्माना भी लगाया गया था। इस प्रकार सितंबर माह से फरवरी तक 1659 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया और उनसे 10.02 करोड़ रुपये शमन शुल्क के रूप लगाया गया। जहां उसके सापेक्ष अक्टूबर से जनवरी के बीच 7890247 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। ऐसे में सबसे ज्यादा जनवरी माह में 2922970 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया था।

    बिजली चोरी पर अंकुश तो बची 24 मिलियन यूनिट बिजली

    अभी तक चोरी के कारण बिजली की खपत अधिक हो रही थी, जिसका राजस्व विभाग को प्राप्त नहीं हो रहा था और इस बढ़ रहे लाइन लास के कारण उच्चाधिकारियों की बैठक में स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार झेलनी पड़ती थी। मगर अभियान शुरू हुआ तो बिजली चोरी पर अंकुश भी लगा और उस कारण लाइन लास में कमी भी आयी।

    इसे भी पढ़ें- इन 6 मुकदमों की चार्जशीट हुई दाखिल, सांसद के खिलाफ दर्ज मामले में खंगाला जाएगा डाटा

    विभाग की माने तो सितंबर 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक पांच माह में 229.841 मिलियन यूनिट की खपत हुई थी। जबकि चेकिंग अभियान के दौरान सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक 205.924 मिलियन यूनिट की खपत दर्ज की गई। ऐसे में पिछले वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष 23.917 मिलियन यूनिट (2,39,17,000 यूनिट) की कम खपत हुई।

    उच्चाधिकारियों के निर्देशन में बिजली चोरी रोकने को विशेष अभियान चलाया गया, जिमसें बिजली चोरी के कई मामले मिले। विभाग की ओर से चलाए गए अभियान में जहां एक ओर चोरी पर अंकुश लगा तो दूसरी ओर कनेक्शन के लिए आवेदकों की संख्या भी बढ़ गई। साथ ही विभाग को हो रहे लाइन लास में भी कमी आयी है। इस सबका फायदा उपभोक्ता को अच्छी बिजली आपूर्ति से मिलेगा। -नवीन गौतम, अधिशासी अभियंता संभल

    माह 2023 2024 2025 (सभी यूनिट मिलियन में)
    सितंबर 55.763 45.580 0
    अक्टूबर 48.668 50.767 0
    नवंबर 35.851 36.016 0
    दिसंबर 41.017 36.864 0
    जनवरी 0 48.542 36.697