Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal Violence: इन 6 मुकदमों की चार्जशीट हुई दाखिल, सांसद के खिलाफ दर्ज मामले में खंगाला जाएगा डाटा

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 08:43 PM (IST)

    Sambhal Violence संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 215 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। इनमें से 36 आरोपितों को नामजद किया गया था जबकि 123 अन्य आरोपितों के नाम जांच में सामने आए। पुलिस ने अब तक 80 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 79 आरोपित अभी भी फरार हैं।

    Hero Image
    संभल में प्रेस वार्ता करते एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई साथ में एएसपी श्रीश्चंद। जागरण

    जागरण संवाददाता, संभल। जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पुलिस की ओर से दर्ज कराए गए छह मुकदमों में 215 आरोपितों के खिलाफ 86 दिन बाद गुरुवार को चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। जबकि शेष अन्य मुकदमों में बैलेस्टिक रिपोर्ट के आने का पुलिस को इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मामलों में पुलिस ने 36 आरोपितों को नामजद किया था। जबकि जांच में 123 अन्य आरोपितों के नाम सामने आये थे। ऐसे में पुलिस 80 आरोपितों की गिरफ्तार हो चुकी है तो 79 आरोपित फरार चल रहे हैं।

    करीब 87 दिन पहले पहले 24 नवंबर को जामा मस्जिद में कोर्ट कमिश्नर द्वारा टीम के साथ सर्वे किया जा रहा था। जहां सर्वे के दौरान जामा मस्जिद के पीछे की ओर भीड़ एकत्र हो गई थी और उस भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव व फायरिंग कर दी थी।

    इतना ही आरोपितों ने वहां खड़े कुछ वाहनों में आग भी लगाने के साथ ही सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था। इस हिंसा के बाद पुलिस की ओर से अलग अलग 12 मुकदमे दर्ज कराए गए थे, जिसमें सात मुकदमे कोतवाली, चार नखासा व एक पाकबड़ा में दर्ज कराया गया था।

    शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा हो गई थी। जहां भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव फायरिंग के साथ कई वाहनों में आग भी लगा दी थी।

    इस मामले में पुलिस की ओर से कोतवाली में सात, नखासा में चार व पाकबड़ा में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। जब इन मुकदमों में से छह में पुलिस की ओर से चार हजार से ज्यादा पेज की चार्जशीट गुरुवार को न्यायालय में दाखिल कर दी गई। जबकि अन्य मामलों में जांच के साथ लैब से रिपोर्ट आने का इंतजार भी है।

    मामला नंबर एक

    नखासा में चौकी प्रभारी शाह फैसल की ओर से उनकी निजी बाइक व लैपर्ड में आग लगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। यहां उनकी बाइक बच गई थी, जिसमें 23 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।

    मामला नंबर दो

    नखासा थाने में पीआरओ संजीव कुमार की ओर से एसपी व उनके उपर फायरिंग कर उनके घायल होने पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें 25 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इस मामले में अभी बैलेस्टिक रिपोर्ट आने का भी इंतजार है।

    मामला नंबर तीन

    कोतवाली में हिंसा वाले दिन शाम को थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज तोमर ने मौके से गिरफ्तार 21 नामजद आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें 53 के चार्जशीट दाखिल की गई है।

    मामला नंबर चार

    हिंसा के दौरान प्रशासन की ओर से एसडीएम रमेश बाबू को भी वहां पर तैनात किया गया था। जहां उनकी ओर से भी हिंसा वाले दिन प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें 37 के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया था और उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई है।

    मामला नंबर पांच

    सीओ अनुज चौधरी भी हिंसा के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे, इस पर उनकी ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कार्रवाई करते हुए 38 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।

    मामला नंबर छह

    कोतवाली उप निरीक्षक संजीव कुमार की ओर से हिंसा के दौरान हमराह से टीयर गैस, रबर बुलेट आदि का बाक्स लूटने के मामले में 39 के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार्जशीट दाखिल की गई थी। इस प्रकार छह मामलों में 215 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है।

    सांसद के मामले में बताया- जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई

    प्रेस वार्ता के दौरान सांसद व सुहेल इकबाल के खिलाफ दर्ज मुकदमे में की जा रही कार्रवाई के बारे में पूछा गया तो एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि सर्विलांस, व्हाट्सएप व मेटा से डाटा मांगा गया है। जहां से डाटा मिलने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई करते हुए चार्जशीट को दाखिल किया जाएगा।

    हिंसा में 36 नामजद व जांच में 123 के नाम आये सामने

    संभल : सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पुलिस ने 36 आरोपितों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। साथ ही जांच के दौरान पुलिस को 123 ऐसे लोगों के नाम भी पता चले जो कि हिंसा में शामिल थे। इस प्रकार कुल 159 आरोपितों के हिंसा में शामिल होने की पुष्टि हुई थी, जिसमें से पुलिस ने 80 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि 79 आरोपितों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की गिरफ्तारी पर रोक, संभल में हिंसा भड़काने का है आरोप

    यह भी पढ़ें: ‘सबका हिसाब होगा और तुम्हारा कबाड़ कर देंगे…’ सपा सांसद के पिता ने बिजली विभाग के अधिकारी को धमकाया, एफआईआर दर्ज