Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘सबका हिसाब होगा और तुम्हारा कबाड़ कर देंगे…’ सपा सांसद के पिता ने बिजली विभाग के अधिकारी को धमकाया, एफआईआर दर्ज

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 08:43 PM (IST)

    सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग की। इस दौरान सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क और उनके दो बाउंसरों ने अधिकारियों को धमकी दी। उन्होंने कहा कि सरकार बदल जाने दो सबका हिसाब होगा और तुम्हारा कबाड़ कर देंगे। इस मामले में पुलिस ने सांसद के पिता और उनके दो बाउंसरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    Hero Image
    मामले में पुलिस ने सांसद पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

    संवाद सहयोगी, संभल। दीपा सराय स्थित सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर भारी पुलिस बल के साथ बिजली विभाग की टीम चेकिंग के लिए पहुंची थी। आवास में बिजली उपकरणों की जांच के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों को सांसद पिता और दो अन्य लोगों ने धमकी दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि सरकार बदल जाने दो, तुम्हारी भी वीडियो बनवाई जा रही है। सबका हिसाब होगा और तुम्हारा कबाड़ कर देंगे। यह आरोप लगाते एसडीओ ने नखासा थाना पुलिस को तहरीर दी। मामले में पुलिस ने सांसद पिता समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

    अनियमितताओं की जांच के लिए पहुंची थी टीम

    दरअसल, बिजली चोरी और अनियमितताओं की जांच के लिए बिजली विभाग की टीम गुरुवार की सुबह भारी पुलिस बल के साथ सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पहुंची थी। टीम में उपखंड अधिकारी संतोष त्रिपाठी के साथ अवर अभियंता वीके गंगल और अजय शर्मा भी शामिल थे, जो दूसरी मंजिल पर लगे बिजली उपकरणों की जांच कर रहे थे। 

    इस दौरान सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क पर तीनों अधिकारियों को धमकी देने का आरोप लगा है। सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने अपने दो बाउंसरों वसीम और सलमान के साथ मिलकर अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया। 

    आरोप है कि उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि तुम सब मिलकर हमें बेइज्जत कर रहे हो, वीडियो तुम्हारी भी बन रही है। तुम हमारी एफआईआर कर दो हम तुम्हारी कराएंगे। समय एक जैसा नहीं रहता है। सरकार बदलेगी तो तुम्हारा कबाड़ कर देंगे। वीडियो हमारी बना रहे हो और हम पहचान के लिए तुम्हारी बना रहे हैं। 

    बिजली विभाग वालों ये दीपा सराय है

    उन्होंने यह भी कहा कि बिजली विभाग वालों ये दीपा सराय है। तुम जानते नहीं हो, मैंने एक आवाज दी तो पूरा दीपा सराय बाहर निकलकर खड़ा हो जाएगा। इस धमकी से अधिकारी परेशान हो गए, लेकिन उस समय वह अपना काम करते रहे। बाद में उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया। 

    असुरक्षित महसूस कर रहे अधिकारी 

    मामला पुलिस तक पहुंचा दोनों अवर अभियंताओं ने नखासा थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इस धमकी के बाद अधिकारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि हम और हमारा परिवार इस घटना से भयभीत है। हालांकि, पुलिस ने तहरीर के आधार पर सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क सहित उनके बाउंसर सलमान और वसीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।