लापता छात्र की खोपड़ी का कंकाल मिलने से सनसनी, खेत से भागे मजदूर; तंत्र-मंत्र के लिए हत्या की आशंका!
Rampur News रामपुर के पीपलसाना गांव में लापता छात्र राहुल के शव के कुछ हिस्से गन्ने के खेत में मिले हैं। 27 दिसंबर को वह अचानक लापता हो गया था। स्वजनों ने 28 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार दोपहर मजदूरों को खेत में मानव खोपड़ी दिखी। पुलिस ने शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संस, जागरण l मिलक/रामपुर। दस दिन पहले अचानक लापता हुए छात्र के शव के कुछ हिस्से गन्ने के खेत में मिले। जिससे सनसनी फैल गई। खेत में पड़े इन हिस्सों को काम कर रहे मजदूरों ने मंगलवार दोपहर देखा। जिसकी जानकारी होने पर स्वजन सहित कई ग्रामीण खेत पर पहुंच गए। जहां पड़ी चप्पल, कड़े और पैंट से स्वजन ने छात्र की पहचान की।
जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनके साथ फोरेंसिक टीम सहित डाग स्क्वाड भी पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीपलसाना में रहने वाला राहुल पुत्र कीर्ति सरन सैनी रठौंडा स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। 27 दिसंबर को वह अचानक लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो स्वजनों ने 28 दिसंबर को छात्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज कराने के 10 दिन बाद गांव निवासी शांति स्वरूप के खेत में लगे गन्ने को मंगलवार दोपहर मजदूर काट रहे थे।
मानव खोपड़ी देखकर मजदूर डर गए
इसी दौरान उन्हें खेत में मानव खोपड़ी दिखी, जिसे देखकर मजदूर डर गए। खेत के बाहर आकर खड़े हो गए। कुछ ही देर में जानकारी मिलने पर कई ग्रामीण खेत पर एकत्रित हो गए। जिसके बाद मजदूर के साथ ग्रामीणों ने खेत में जाकर देखा तो कुछ दूरी पर चप्पल, हाथ में पहनने का कड़ा और एक पैंट मिली। सूचना पर पहुंचे छात्र के पिता ने खेत में मिले सामान को अपने पुत्र का बताया। इसकी जानकारी पुलिस को मिली।
पीपलसाना गांव में हुई घटना के बाद ग्रामीणों से जानकारी लेते कोतवाल धनंजय कुमार सिंह l जागरण
कोतवाल धनंजय कुमार सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे। उनकी सूचना पर मुख्यालय से फोरेंसिक टीम व डॉग स्कावायड भी मौके पर पहुंचे। जहां से छात्र के अवशेष सहित टीम ने कई अहम साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं।
खेत पर मिले ये अवशेष
खेत में मृतक के सिर के बाल, खून और शेविंग ब्लेड पड़ा मिला। खेत के अंदर ही छात्र के दांत और कंकाल में तब्दील एक हाथ और पैर की हड्डी मिली। शरीर का धड़ और पैर काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिले। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए सैंपल लिए। मौके पर मौजूद डॉग स्क्वायड को लेकर पुलिस एक खेत से दूसरे खेत के चक्कर काटती रही, कोई अहम सुराग नहीं मिला।
घर में सबसे छोटा था राहुल
मृतक छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। राहुल घर में सबसे छोटा था। उनकी किसी भी व्यक्ति से कोई दुश्मनी या पुरानी रंजिश नहीं है। पुत्र की हत्या क्यों और किस लिए की गई यह बात उन्हें भी समझ नहीं आ रही है।
ये भी पढ़ेंः IPS Transfer: कौन हैं IPS अमित आनंद जिन्हें बनाया गया अमरोहा का नया एसपी ? सराफा लूटकांड में ढेर किया था बदमाश
ये भी पढ़ेंः चाट युद्ध के बाद अब पेटीज घमासान! कॉलोनी में आधे घंटे तक पत्थर बरसाते रहे युवक, घरों में कैद हुए लोग
तंत्र-मंत्र के लिए हत्या की ग्रामीणों ने जताई आशंका
मौके पर मिले छात्र के बालों के गुच्छे और शेविंग ब्लेड तंत्र-मंत्र के लिए छात्र की हत्या होना दर्शा रहा है। ग्रामीणों का भी कहना है, कि जिस अवस्था में छात्र के शरीर के अवशेष मिले हैं। उससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या तंत्र-मंत्र विद्या के लिए किसी ने की होगी। छात्र की हत्या करने के बाद उसके सिर के बाल हत्यारे ने ब्लेड से उतारे होंगे। मौके पर सूखा हुआ खून भी मिला। मृतक छात्र बेहद मिलनसार और सरल स्वभाव का था।
गांव के एक खेत में कंकाल के रूप में मानव शरीर के अवशेष मिले हैं। गांव के एक व्यक्ति ने अपने गुमशुदा पुत्र का होना बताया है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था। किशोर के स्वजन द्वारा हत्या की आशंका जताई गई है। मामले में जल्द राजफाश किया जाएगा। - धनंजय कुमार सिंह, कोतवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।