Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाट युद्ध के बाद अब पेटीज घमासान! कॉलोनी में आधे घंटे तक पत्थर बरसाते रहे युवक, घरों में कैद हुए लोग

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 02:43 PM (IST)

    Mathura Patties Clash Update News मथुरा के झींगुरपुरा कॉलोनी में पेटीज खाने को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। आधे घंटे तक चले इस पथराव में कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से पथराव करने वालों की पहचान कर ली है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 16 नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    Hero Image
    Mathura News: सोमवार रात को झीगुरपुरा में हुए झगड़े में पथराव करते युवक।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। कोतवाली के झींगुरपुरा कालोनी में सोमवार रात को पेटीज खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव होने लगा। आधे घंटे तक हुए पथराव से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख पथराव करने वाले फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से पथराव करने वाले चिन्हित किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाग बहादुर चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों के 16 नामजद समेत अन्य के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    कोतवाली थाना क्षेत्र के झींगुरपुरा कॉलोनी में अर्जुन और योगेश के बीच पेटीज खाने को लेकर सोमवार रात आठ बजे विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक युवक मौके पर आ गए और एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। कॉलोनी में पथराव की घटना से लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग घरों में कैद हो गए। आधे घंटे तक दोनों पक्ष के युवक एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करते रहे। इस दौरान एक युवक भागते हुए बाग बहादुर चौकी पहुंचा और पुलिस को सूचना दी।

    सोमवार रात को झीगुरपुरा में हुए झगड़े में पथराव करते युवक। फोटो सौ. पुलिस विभाग

    दो पक्षों के 16 नामजद समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

    चौकी प्रभारी मांगेराम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख पथराव करने वाले मौके से फरार हो गए। चौकी प्रभारी ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और पथराव करने वाले युवकों को चिन्हित किया।

    पुलिस कर रही आरोपितों की तलाश

    चौकी प्रभारी मांगेराम ने बताया, एक पक्ष के अर्जुन, कुनाल उर्फ कुन्नू, करन, शुभम, हिमांशु, शक्ति, लक्की, कृष्णा और दूसरे पक्ष के योगेश, कौशल, गोलू, गोलू का भाई, नमन, सागर, आशू, गब्बर का लडका समेत पांच से सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। 

    ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रोडवेज बस दौड़ाओ और इनाम पाओ...उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने दी स्पेशल स्कीम

    ये भी पढ़ेंः संभल की बावड़ी में खाेदाई के दौरान निकले 'धुआं का सच' लैब रिपोर्ट के बाद आया सामने, प्रदूषण विभाग ने गैस...

    उधारी के पैसा मांगने पर दुकानदार को पीटा

    कोसीकलां में उधारी का पैसा मांगने पर एक युवक ने दुकानदार को पीट दिया। इससे दुकानदार घायल हो गया है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोसीकलां थाना क्षेत्र के गांव जाव में श्याम परचून की दुकान करते हैं। गांव के ही वेद पर श्याम की दुकान के सामान के पैसा काफी समय से उधार है। सोमवार देर शाम वेद श्याम की दुकान पर बीडी का बंडल लेने पहुंचा। श्याम ने उधारी के पैसों का तकादा किया। वेद भड़क गया और कांच की बोतल उठाकर दुकानदार के मुंह पर मार दी। दुकानदार लहूलुहान होकर गिर गया।

    सूचना पर कोकिलावन चौकी प्रभारी रिंकू सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया, घायल के पुत्र राहुल ने नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जांच की जा रही है।