संभल की बावड़ी में खाेदाई के दौरान निकले 'धुआं का सच' लैब रिपोर्ट के बाद आया सामने, प्रदूषण विभाग ने गैस...
Sambhal Stepwell Update News संभल में बावड़ी की खाेदाई के बाद धुआं निकलने पर मजदूरों ने गैस की आशंका जाहिर की थी। जिसके बाद वहां खाेदाई बंद कर दी गई थी। प्रदूषण विभाग मुरादाबाद की टीम ने यहां जांच की और लैब को सारी चीजें भेजी। प्रदूषण विभाग की रिपोर्ट के बाद जांच में गैस का कोई सबूत नहीं मिला है।

संवाद सहयोगी, जागरण, चंदौसी/संभल। लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी में गैस के संदर्भ में फैली अफवाह को लेकर प्रदूषण विभाग की टीम ने पूरी जांच की। टीम ने विशेष मशीन के माध्यम से सैंपल लिए और गहन निरीक्षण किया। रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की गैस की उपस्थिति नहीं पाई गई है।
प्रदूषण विभाग ने स्पष्ट किया कि बावड़ी में फिलहाल किसी प्रकार का खतरा नहीं है और क्षेत्र के निवासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। विभाग ने साथ ही क्षेत्रवासियों से अपील की है कि बिना पुष्टि के किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।
धुआं निकलता देखकर फैली थी अफवाह
यह घटना उस समय चर्चा में आई जब बुधवार को दूसरे भूतल की खोदाई के दौरान धुंआ निकलने लगा। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एएसआई टीम के राजेश मीणा ने धुंआ निकल पर भूतल का निरीक्षण किया। जहां पर खोदाई का काम कर रहे मजदूरों ने बावड़ी से गैस निकलने का शक जाहिर किया था। जिस पर कोई हादसा न इसको लेकर एएसआई की टीम ने खोदाई करने पर रोक लगा दी। तब से खोदाई का काम बंद चल रहा था।
चंदौसी लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी की साफ-सफाई के बाद कुछ इस तरह दिखाई दे रही बावड़ी की बिल्डिंग। जागरण
सोमवार को पहुंची थी प्रदूषण विभाग की टीम
सोमवार को मुरादाबाद से प्रदूषण विभाग की टीम बावड़ी पर जांच के लिए पहुंच गई। टीम ने पहले बावड़ी के प्रथम व दूसरे तल के हिस्से का निरीक्षण किया और अत्याधुनिक गैस डस्ट सेंपलर मशीन के जरिए जांच की। इस दौरान टीम दूसरे तल के खोदाई वाले हिस्से जहां से लोग गैस निकलने की बात कर रहे थे, वहां पर लगभग आधा घंटे तक रही। उसके बाद लैब में परीक्षण को लेकर मशीन को लेकर वापस चले गए।
लैब जांच के बाद पुष्टि
सहायक पर्यावरण अभियंता महेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण में गैस उत्सर्जन की संभावना की जांच करते हुए दूसरे भूतल पर काफी देर तक रहे लेकिन न कोई बेहोश हुआ और न ही कोई अन्य परेशानी हुई। डस्ट सेंपलर मशीन से वायु की गुणवत्ता की जांच की गई। लैब जांच के बाद पुष्टि हुई है कि स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। नीचे पानी होने के कारण भाप बन गई थी और वहीं निकल रही थी। इस कदम से स्थानीय निवासियों को राहत मिली है।
ये भी पढ़ेंः IPS Transfer: कौन हैं IPS अमित आनंद जिन्हें बनाया गया अमरोहा का नया एसपी ? सराफा लूटकांड में ढेर किया था बदमाश
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: ठंड से यूपी में एक और मौत, आज कई जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट ! घना कोहरा छाने की चेतावनी
सीआरपीएफ कमांडेंट ने किया बावड़ी का निरीक्षण
चंदौसी। सीआरपीएफ अलीगढ़ के कमांडेंट विनोद कुमार ने अपनी टीम के साथ लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा उपायों का विस्तार से जायजा लिया और मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बावड़ी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का स्थान है, जिसकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहां काम करने वाले लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।