Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP IPS Transfer: कौन हैं IPS अमित आनंद जिन्हें बनाया गया अमरोहा का नया एसपी ? सराफा लूटकांड में ढेर किया था बदमाश

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 08:18 AM (IST)

    IPS Transfer In UP अमरोहा के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह का तबादला सुल्तानपुर कर दिया गया है। उनके स्थान पर कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद को अमरोहा का नया एसपी बनाया गया है। कुंवर अनुपम सिंह ने अपने कार्यकाल में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही बेहतर पुलिसिंग पर ध्यान दिया। जनशिकायतों के निस्तारण में जिला चार बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है।

    Hero Image
    IPS Transfer Amorha: अमरोहा के नए एसपी अमित कुमार आनंद।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। IPS Transfer Amroha SP: मंगलवार देर शाम शासन ने 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिनमें अमरोहा के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह भी शामिल हैं। उन्हें सुल्तानपुर का एसपी बनाया गया है। जबकि उनके स्थान पर कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद को अमरोहा का नया एसपी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 महीने जिले में रहे कुंवर अनुपम सिंह

    जुलाई 2023 में कन्नौज से स्थानांतरित होकर आए कुंवर अनुपम सिंह जिले में 19 महीना रहे। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही बेहतर पुलिसिंग उनकी प्राथमिकता रही। जिले में चौकियों का निर्माण कराने के साथ ही गांवों में बीट हाउस स्थापित करना भी उनकी ही देन रही है।

    कन्नौज के एसपी अब अमरोहा संभालेंगे

    जनशिकायतों के निस्तारण में जिला चार बार उनके कार्यकाल में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। मंगलवार को शासन ने उनका स्थानांतरण करते हुए उन्हें सुल्तानपुर का एसपी बनाया है। जबकि उनके स्थान पर कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद को अमरोहा का नया एसपी बनाया है। वह 2016 के बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

    एसपी अमित कुमार आनंद बनाए गए हैं अमरोहा के नए एसपी।

    अमित कुमार आनंद के नाम ये हैं उपलब्धियां

    कन्नौज। एसपी अमित कुमार आनंद का स्थानांतरण कर दिया गया। अपने डेढ़ साल के कार्यालय में एसपी अमित कुमार आनंद ने कई सराहनीय कार्य किए हैं। 2016 बैच के आइपीएस अफसर अमित कुमार आनंद ने एक अगस्त 2023 को सिद्धार्थनगर से कन्नौज जनपद के पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त हुए थे। उन्होंने जिले में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर कई सराहनीय कार्य किए। 25 दिसंबर 2023 में विशुनगढ़ थाना के गांव धरनीधरपुर नगरिया हिस्ट्रीशीटर अशोक उर्फ मनुआ यादव से हुई मुठभेड़ में सिपाही सचिन राठी बलिदान हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार, उसके नाबालिग बेटे को मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया था।

    सर्फा कारोबारी लूट कांड में ढेर किया था बदमाश

    वहीं दो जनवरी 2024 को समधन कस्बा निवासी सराफा करोबारी अय्याज की बदमाशों ने गोली मारकर 50 लाख के जेवर लूट लिए थे। 11 जनवरी को एसपी अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश इजहार का मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था। वहीं उसके साथ तालिब के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। 25 मार्च 2024 को अमित कुमार आनंद ने ई-एसपी आफिस प्रणाली लागू कर जिले को प्रदेश में पहला जनपद डिजिटल बनाया।

    ये भी पढ़ेंः UP IAS Transfer: यूपी में बड़े पैमाने पर प्रशासन‍िक फेरबदल, चार कम‍िश्नर समेत 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: ठंड से यूपी में एक और मौत, आज कई जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट ! घना कोहरा छाने की चेतावनी

    एक विवादित स्थल से जुड़ा माना जा रहा ट्रांसफर

    पुलिस लाइन में शूटिंग रेंज, चिल्ड्रन पार्क, पुस्तकालय और पुलिस कैफे की का निर्माण कराया। फिलहाल हाल में जिले में ठठिया के उमरन गांव मेंं विवादित धार्मिक स्थल को लेकर हंगामा और सिखवापुर गांव में पुलिस टीम पर पथराव को लेकर जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ी चल रही है। इसे संभालने में वह नाकाम साबित हो रहे थे। इससे शासन से अमित कुमार आनंद का अमरोहा स्थानांतरण कर दिया।