एनटीपीसी हादसे में तीसरे एजीएम ने भी दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 43
एनटीपीसी ऊंचाहार के अतिरिक्त महाप्रबंधक मुखर्जी राम ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों की संख्या अब 43 हो गई है। अभी भी लखनऊ में 17 घायलों का इलाज चल रहा है।
रायबरेली (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश को हिला देने वाले रायबरेली के एनटीपीसी ऊंचाहार के हादसे में मृतकों की संख्या 43 पहुंच गई है। एक नवंबर के हादसे में यहां पर कार्यकरत श्रमिकों के साथ तीन अतिरिक्त महाप्रंबधक भी घायल हो गए थे। तीसरे अतिरिक्त महाप्रबंधक ने भी आज दम तोड़ दिया।
अतिरिक्त महाप्रबंधक मुखर्जी राम ने आज दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया। इनको लेकर मृतकों की संख्या अब 43 हो गई है। अभी भी लखनऊ में 17 घायलों का इलाज चल रहा है। जिनमें आठ बेहद गंभीर है। दिल्ली के सफदरगंज सहित अन्य अस्पताल में 15 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें सात की हालत गंभीर बनी है।
यह भी पढ़ें: एनटीपीसी के ऊंचाहार प्लांट हादसे की जांच के लिए समिति गठित
एनटीपीसी ऊंचाहार के हादसे में गंभीर रूप से घायल एजीएम मुखर्जी राम ने भी आज दम तोड़ दिया। अब तक यहां के तीन एजीएम समेत 43 की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें:जानवरों से सस्ती इंसानों की जान, ऊंचाहार हादसे में घोर लापरवाही : मायावती
इनसे पहले कल दिल्ली में भर्ती एनटीपीसी के अतिरिक्त महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव की मौत हो गई थी। उनसे पहले एजीएम संजीव कुमार ने दम तोड़ा था।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का NTPC हादसे में रिपोर्ट दर्ज कराने का निर्देश
एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावाट की छठवीं यूनिट में एक नवंबर को बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा हुआ था। हादसे के बाद झुलसे श्रमिकों को रायबरेली, लखनऊ और दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।