Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनटीपीसी के ऊंचाहार प्लांट हादसे की जांच के लिए समिति गठित

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 06 Nov 2017 10:38 PM (IST)

    केंद्रीय विद्युत प्राधिकार (सीईए) के सदस्य (थर्मल) पीडी सिवाल की अध्यक्षता वाली समिति आदेश जारी होने की तारीख से एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

    एनटीपीसी के ऊंचाहार प्लांट हादसे की जांच के लिए समिति गठित

    नई दिल्ली, प्रेट्र। एनटीपीसी के ऊंचाहार प्लांट में हुए हादसे की जांच के लिए ऊर्जा मंत्रालय ने एक समिति गठित कर दी है। एक नवंबर को बॉयलर विस्फोट के कारण 36 लोगों की मौत हो गई थी।

    सोमवार को जारी सरकारी आदेश में बताया गया है कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकार (सीईए) के सदस्य (थर्मल) पीडी सिवाल की अध्यक्षता वाली समिति आदेश जारी होने की तारीख से एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। समिति के लिए तय किए गए नियम एवं शर्तो के मुताबिक, यह दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी और चूक पाए जाने पर उसकी जवाबदेही तय करेगी। इसके अलावा समिति भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों इसके लिए उपाय भी सुझाएगी। ऊर्जा मंत्रालय ने विद्युत अधिनियम 2003 के तहत समिति गठित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समिति के सदस्यों में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के निदेशक (परियोजना) सुबीर चक्रवर्ती, महाराष्ट्र स्टीम बॉयलर निदेशक धवल प्रकाश अनंतपुरकर और सीईए में मुख्य अभियंता (टीई एंड टीडी) शामिल होंगे। आदेश में कहा गया है कि जरूरत होने पर समिति विशेषज्ञों की सहायता ले सकती है।

    यह भी पढ़ें: एनटीपीसी हादसे के उच्चस्तरीय जांच टीम को मिले अहम सुराग