Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रयागराज में बड़ी वारदात, भूमि विवाद में बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, गले के बगल छर्रा लगने से घायल

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 03 Jan 2026 05:00 PM (IST)

    प्रयागराज के मऊआइमा में भूमि विवाद के चलते एक बड़ी घटना घटी। मुकुंद लाल नामक व्यक्ति को उसके बड़े भाई मुकेश कुमार ने अवैध तमंचे से गोली मार दी, जिससे ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    प्रयागराज के मऊआइमा में भाई की गोली से घायल मुकुंद लाल पटेल सीएचसी मऊआइमा में इलाज कराने पहुंचा। जागरण 

    प्रयागराज। गंगापार में मऊआइमा थाना क्षेत्र के बिसानी उर्फ शिकोहाबाद गांव के लोकापुर मजरा में शनिवार दोपहर बड़ी घटना हुई। मुकुंद लाल पुत्र राम सिंह को उसके बड़े भाई मुकेश कुमार ने घर के सामने अवैध तमंचा से गोली मार दी। गोली गले के बगल से होते हुए गुजर गई। गले के पास छर्रा लगने से वह घायल हो गया। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।

    गोली चलने की सूचना पर पहुंची मऊआइमा पुलिस घायल मुकुंद लाल को एंबुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी मऊआइमा ले गई। वहां उसकी हालात सामान्य बताई जा रही है है। मुकुंद लाल शटरिंग का काम करता है। वह दो भाई एवं उसकी तीन बहनें हैं। बड़े भाई आरोपित मुकेश कुमार की शादी हो चुकी है, जबकि एक छोटी बहन अविवाहित है।

    ग्रामीणों के मुताबिक करीब दो वर्ष पूर्व मुकुंद लाल के नाम पिता राम सिंह पटेल ने अपनी सारी जमीन बैनामा कर दिया था। इस कारण बड़ा लड़का मुकेश कुमार नाराज चल रहा था। वह जबरन जमीन के बंटवारे की बात कर रहा था।

    बताया जाता है कि शनिवार दोपहर मुकुंद लाल गांव में किराना की दुकान पर बाइक लेकर कुछ सामान लेने गया था। वहां से लौट रहा था कि घर के सामने आरोपित बड़े भाई मुकेश कुमार ने उस पर फायरिंग की।  बाइक से कूदकर भागते समय उसे गोली का छर्रा लगा।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज के नैनी में युवक का नाले में मिला शव, गले पर चोट के निशान मिले, परिवार के लोग मान रहे हादसा, पुलिस कर रही जांच

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में मुहल्लों के चौराहों की बदलेगी सूरत, दिखेंगे आकर्षक, ग्रीनरी और बिजली की रोशनी से चमकेंगे