राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप पर यूपी के मंत्री जीपीएस राठौर का पलटवार, प्रयागराज में बोले- वोट नहीं नोट चोरी पर बात करें राहुल
राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने प्रयागराज में कहा कि राहुल गांधी बिहार में झूठ फैलाकर चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने युवाओं से भारत को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने भारत की विकसित होने की दिशा में प्रगति की बात कही और कहा कि भारत अब किसी से डरने वाला नहीं है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। वोट चोरी का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले अपने यहां के नेताओं द्वारा नोट चोरी किए जाने पर बात करें। वोट चोरी का प्रोपोगंडा फैला कर वह बिहार चुनाव नहीं जीत सकते। बिहार की जनता समझदार है, उनका जवाब दे देगी। यह बात राज्य मंत्री जीपीएस राठौर ने रविवार को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही।
सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित मैराथन को हरी झंडी दिखाने के बाद राज्य मंत्री ने कहा, इसके पहले भी राहुल गांधी ने कभी राफेल तो कभी संविधान के नाम पर झूठ फैलाया। उसका जवाब देश की जनता ने कमल खिला कर दिया। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। नमो युवा मैराथन के दौरान उन्होंने कहा, देश के युवा खेल के क्षेत्र में भारत का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलाया है।
यह भी पढ़ें- Namo Marathon : प्रयागराज में 5 किमी की नमो मैराथन के बालक वर्ग में चेनपाल अव्वल, बालिकाओं में श्रेया प्रथम
बोले कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार युवाओं को सांसद खेल प्रतिस्पर्धा के माध्यम से शहर व गांव की प्रतिभा को निखार रही है। एक तरफ देश के सैनिकों ने पाकिस्तान को गुठने टेकने पर विवश किया तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने एशिया कप 2025 में चित किया। जब देश के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया तो पाकिस्तानी बौखला गए। शिकायत करते फिर रहे हैं लेकिन मैं उनसे बताना चाहूंगा कि यह दौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। वह युवाओं के आदर्श बन चुके हैं। जो जैसा करेगा वैसा ही जवाब भारत से पाएगा।
राज्य मंत्री ने कहा कि हम सब विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं। पाकिस्तान हो या अमेरिका भारत किसी से डरने वाला नहीं। अमेरिका के लिए दुनिया एक बाजार है लेकिन भारत के लिए एक परिवार है। जो दुनिया को बाजार समझते हैं वो किसी के नहीं होते और दुनिया को जो परिवार समझते हैं वो सब के होते हैं। भारत सब का है और सब का शुभचिंतक बनकर विश्व पटल पर गौरव का झंडा गाड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- झूठ बोला है राहुल गांधी ने, कराऊंगा FIR..., यह प्रयागराज के अंजनी मिश्र के मन का मलाल है, क्या है मामला?
इस मौके पर सांसद प्रवीण पटेल, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, अवधेश चंद्र गुप्त, राजेश शुक्ल, निर्मला पासवान, रोहित मिश्र, रोहित पप्पू पांडेय, सुधाकर पांडेय, डा. शैलेश पांडेय, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा, पवन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
नमो युवा मैराथन के उद्घाटन में मौजूद कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। कहा, भारत को नशा मुक्त बनाना है। युवा अगर नशा मुक्त होगा तो फिट इंडिया होगा। जब फिट इंडिया होगा तो हिट इंडिया होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।