Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झूठ बोला है राहुल गांधी ने, कराऊंगा FIR..., यह प्रयागराज के अंजनी मिश्र के मन का मलाल है, क्या है मामला?

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 04:19 PM (IST)

    प्रयागराज के अंजनी मिश्र राहुल गांधी से नाराज हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल गांधी ने इनका मोबाइल नंबर वोट चोरी की प्रेस कांफ्रेंस में सार्वजनिक किया। अ ...और पढ़ें

    Hero Image
    राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप से प्रयागराज के अंजनी मिश्र काफी नाराज हैं।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। 'वोट चाेरी की प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने मेरा नंबर जारी करके गलत किया है। मैं वोट चोर नहीं हूं। न मुंबई से मेरा कोई वास्ता है। मैं इससे आहत हूं। सफाई दे रहा हूं। इसको लेकर एफआइआर दर्ज कराऊंगा।' लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ यह तल्ख टिप्पणी है मेजा रोड निवासी अंजनी मिश्र की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली में राहुल गांधी ने की थी प्रेस कांफ्रेंस

    राहुल भाजपा पर लगातार वोट चाेरी का आरोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेस करके कई नंबर जारी किए। राहुल ने महाराष्ट्र के मुंबई का एक ब्योरा जारी किया, उसमें म.क्र. लिखकर 10 डिजिट का नंबर था। वह मोबाइल नंबर अंजनी मिश्र का निकला।

    लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या आपने वोट चोरी किया है...

    इसके बाद अंजनी का मोबाइल घनघनाने लगा। अंजनी ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि उनके पास लगातार काल आ रही। लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या आपने वोट चोरी किया है? जवाब देते-देते परेशान हो गया हूं। राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी ने बिना संपर्क किए मेरा मोबाइन नंबर जारी कर दिया। जो अनुचित है।

    मैं साइबर कैफे चलाकर जीवनयापन कर रहा हूं

    उन्होंने कहा कि कष्टकारी यह है कि राहुल ने वोट चोरी के आरोप में नंबर जारी किया है। इससे आहत हूं। स्वयं के किसी राजनीति दल से जुड़े होने से इन्कार करते हुए कहा कि मैं साइबर कैफे चलाकर जीवनयापन कर रहा हूं। मैं अपना नंबर किसी को नहीं देता हूं, जिससे कोई उससे फ्राड कर सके। फिर मेरा नंबर वोट चोरी के आरोप में कैसे दिया गया?

    अंजनी बोले- आइडी कार्ड को लेकर भी फर्जी बातें की गई

    अंजनी बोले कि वोटर आइडी कार्ड को लेकर भी फर्जी बातें की गई है। राहुल ने महाराष्ट्र का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए मेरा नंबर दिया है, जबकि वहां से मेरा कोई वास्ता नहीं है। मैं मुंबई एक घूमने गया हूं। वहां कोई रिश्तेदार भी नहीं है। मेरे खिलाफ लगे आरोप गलत हैं। इसको लेकर एफआइआर दर्ज करवाऊंगा, जिससे कानूनी रूप से उचित कार्रवाई हो सके। भविष्य में कोई निजी स्वार्थ के लिए किसी को मोहरा न बनाने पाए वह सुनिश्चित होना चाहिए। इसको लेकर कानूनी लड़ाई लड़ूंगा।