Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Namo Marathon : प्रयागराज में 5 किमी की नमो मैराथन के बालक वर्ग में चेनपाल अव्वल, बालिकाओं में श्रेया प्रथम

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:50 PM (IST)

    प्रयागराज में खेल निदेशालय द्वारा आयोजित नमो मैराथन में बालक वर्ग में चेनपाल और महिला वर्ग में श्रेया ने पहला स्थान प्राप्त किया। महेश कुमार और अखिलेश यादव ने बालक वर्ग में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में पुष्पा यादव दूसरे और जमुना तीसरे स्थान पर रहीं। इस मैराथन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना था।

    Hero Image
    Namo Marathon प्रयागराज में नमो मैराथन के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित अतिथगण और खिलाड़ी। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Namo Marathon खेल निदेशालय ने रविवार को नमो मैराथन (पांच किमी) का आयोजन किया। इसमें चेनपाल (बालक वर्ग) और कुमारी श्रेया (बालिका वर्ग) ने प्रथम स्थान हासिल कर शहर का नाम रोशन किया। बालक वर्ग में महेश कुमार (द्वितीय), अखिलेश यादव (तृतीय), शिवकुमार (चतुर्थ), आशीष कुमार (पंचम) और दुर्गेश कुमार (षष्ठम) रहे, जबकि महिला वर्ग में पुष्पा यादव (द्वितीय), जमुना (तृतीय), पूजा पटेल (चतुर्थ), मुनि (पंचम) और कोमल (षष्ठम) ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैराथन का शुभारंभ सुबह 6:30 बजे चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर तीन से हुआ। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, सांसद प्रवीण पटेल, मंत्री संजय निषाद, महापौर गणेश केसरवानी ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। सुबह की ठंडी हवा और उगते सूरज के बीच मैराथन का माहौल जोश से भरा था। जैसे ही हरी झंडी लहराई, धावकों की भीड़ ने सड़कों पर रफ्तार पकड़ी। दर्शकों की तालियों और हौसला बढ़ाने वाली आवाजों के बीच धावक एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ में जुट गए।

    यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के वोट चोरी आरोप पर यूपी के मंत्री जीपीएस राठौर का पलटवार, प्रयागराज में बोले- वोट नहीं नोट चोरी पर बात करें राहुल

    दौड़ पार्क से होते हुए हिंदू हास्टल, हनुमान मंदिर, मेडिकल चौराहा, बालसन चौराहा, इंडियन प्रेस चौराहा, और पन्ना लाल रोड से गुजरकर मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में समाप्त हुई। शुरुआत में चेनपाल और महेश ने बढ़त बनाई, लेकिन अखिलेश और शिवकुमार ने भी पीछे से जबरदस्त चुनौती दी। हर मोड़ पर धावकों की तेज सांसें और कदमों की थाप ने माहौल को रोमांचक बना दिया।

    Namo Marathon बालिका वर्ग में श्रेया ने शुरू से ही आक्रामक रणनीति अपनाई, जबकि पुष्पा और जमुना ने अंत तक कड़ा मुकाबला दिया। रास्ते में धावकों का उत्साह और दर्शकों का जोश एक-दूसरे को बढ़ावा देता रहा। यह मैराथन न केवल खेल का उत्सव था, बल्कि युवा ऊर्जा और अनुशासन का प्रतीक भी बना।

    Namo Marathon क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का संचालन श्याम प्रकाश पांडेय ने किया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आरएस बेदी, श्रेया सिंह, उप क्रीडा अधिकारी देवी प्रसाद, विजय कुमार, रुस्तम खान, एस चौधरी के अलावा प्रशिक्षकों में सत्येंद्र सिंह, आशीष कोच, अंकित तिवारी, विनय कुमार, मनीष गुप्ता, नेहा पांडे उपस्थित रहीं।

    यह भी पढ़ें- GST दरों में कमी का असर प्रयागराज के बाजार पर दिखेगा, सस्ते होंगे आटो पार्ट्स, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, कारोबार भी बढ़ेगा

    जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ल, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो रोहित मिश्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजयुमो पप्पू पांडेय, जिलाध्यक्ष भाजयुमो यमुनापार सुधाकर पांडेय, जिलाध्यक्ष भाजयुमो गंगापार नवीन पटेल, चेयरमैन अजय पांडेय, डा. शैलेश पांडेय, जयब्रत सिंह, शिवा पांडेय, शशांक सिंह, सिद्धार्थ पांडेय, शुभम पांडेय बाला, शशांक शुक्ल, अमित गुप्ता, सूर्यप्रकाश मिश्र, प्रणव त्रिपाठी, संजय गुप्ता, सुनील कुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। यह आयोजन शहर के लिए गर्व का क्षण रहा, जहां धावकों ने अपनी मेहनत और जुनून से सभी का दिल जीत लिया।