GST दरों में कमी का असर प्रयागराज के बाजार पर दिखेगा, सस्ते होंगे आटो पार्ट्स, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत, कारोबार भी बढ़ेगा
केंद्र सरकार ने आटो पार्ट्स पर लगने वाले जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया है जो 22 सितंबर से लागू होगा। इस बदलाव से ब्रेक शू क्लच प्लेट और बैटरी जैसे पार्ट्स सस्ते होंगे जिससे वाहन मालिकों को राहत मिलेगी। प्रयागराज आटोमोबाइल एसोसिएशन के अनुसार इससे गैरेज और सर्विस सेंटरों का काम बढ़ेगा नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। केंद्र सरकार ने हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों में बड़ा बदलाव किया है। अब वाहनों के आटो पार्ट्स पर 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत GST लगेगा। यह संशोधन 22 सितंबर से लागू हो जाएगा। टैक्स में कमी का असर सीधा-सीधा बाजार पर दिखेगा। सस्ते पार्ट्स से मरम्मत और सर्विसिंग का खर्च कम होगा। इससे वाहन मालिकों को लाभ होगा, साथ ही छोटे-छोटे गैराज और वर्कशाप चलाने वाले लोगों का काम भी तेजी से बढ़ेगा।
ये सामान हो जाएंगे सस्ते
पहले आटो पार्ट्स पर 28 प्रतिशत GST लगने से दाम काफी बढ़ जाते थे। खासकर ब्रेक शू, क्लच प्लेट, टायर-ट्यूब, बैटरी और इंजन पार्ट्स जैसे जरूरी सामान लोगों की जेब पर बोझ डालते थे। अब टैक्स कम होकर 18 प्रतिशत हो जाएगा तो यह सामान 10 प्रतिशत तक सस्ता मिलेगा।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में युवक को सरेराह मारी गोली, हालत गंभीर, एयरपोर्ट पुलिस ने दो पर केस दर्ज कर एक आरोपित को किया गिरफ्तार
प्रयागराज के इन बाजारों में दिखेगा असर
प्रयागराज के सिविल लाइंस, कटरा, सुलेमसराय, ट्रांसपोर्ट नगर, मुट्ठीगंज, जीरो रोड, फाफामऊ, झूंसी, नैनी के साथ ही फूलपुर, मऊआइमा, मेजा, करछना, हंडिया आदि बाजारों में आटो पार्ट्स की खरीदारी पर सीधा असर दिखेगा।
क्या कहते हैं आटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष
प्रयागराज आटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील खरबंदा का कहना है कि शहर के प्रमुख बाजारों में पहले ही आटो पार्ट्स की बड़ी मांग है। जिले में हजारों गैराज, सर्विस सेंटर और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें हैं। टैक्स कम होने से काम बढ़ेगा और नए तकनीशियन, मैकेनिक व मजदूरों की जरूरत होगी। इससे नए रोजगार के अवसर बनेंगे। साथ ही ई-व्हीकल्स और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा।टैक्स सुधार इस दिशा में भी सहायक साबित होगा, क्योंकि इससे पुर्जों की लागत कम होने के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों के पार्ट्स भी सस्ते मिलेंगे।
MSME को मिलेगी मजबूती
प्रयागराज और आसपास के जिलों में बड़ी संख्या में आटो पार्ट्स बनाने और सप्लाई करने वाले छोटे उद्योग (MSME) सक्रिय हैं। टैक्स कम होने से उनकी लागत घटेगी और बिक्री बढ़ेगी। इससे उन्हें कारोबार बढ़ाने का मौका मिलेगा। साथ ही नए निवेश और रोजगार सृजन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
क्लीन और इफिशिएंट मोबिलिटी को बढ़ावा
जीएसटी में राहत से वाहन मालिक समय-समय पर अपने वाहनों की सर्विसिंग और मरम्मत कराएंगे। इससे पुराने व प्रदूषण फैलाने वाले पुर्जों की जगह नए और बेहतर पार्ट्स लगेंगे। यह क्लीन और इफिशिएंट मोबिलिटी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।