Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board 10th 12th Result 2025: जल्द आने वाला है यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम, घर बैठे चेक कर सकते हैं नतीजा

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:38 AM (IST)

    यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम जल्द ही घोषित होने वाला है। छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in result.upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर दर्ज करना होगा। रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देने के बाद उसे डाउनलोड या प्रिंट कर लें। इससे पहले 15 अप्रैल को परिणाम आने की अफवाह उड़ी थी।

    Hero Image
    यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म होने वाला है। जागरण

     डिजिटल डेस्क, जागरण, प्रयागराज। UP Board 10th and 12th Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम का छात्र-छात्राएं को बेसब्री से इंतजार है। उनका यह इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अब किसी भी दिन रिजल्ट की घोषणा हो सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें UP Board Result 2025

    छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, result.upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके माध्यम से रिजल्ट देखा और डाउनलोड किया जा सकता है।

    इसे भी पढ़ें- UP board Result को लेकर वायरल हो रहे पोस्ट की बोर्ड सचिव ने बताई सच्चाई, कब जारी होगा रिजल्ट?

    स्टेप बाई स्टेप चेक करें परिणाम

    • स्टेप 1- पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, result.upmsp.edu.in पर जाएं
    • स्टेप 2- वेबसाइट खुलते ही UP Board High School Result 2025 या UP Board Intermediate School Result 2025 पर क्लिक करें।
    • स्टेप 3- अब अभ्यर्थी की जन्मतिथि और रोल नंबर भरकर सबमिट करें।
    • स्टेप 4- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसे डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकाल लें।

    UP board Result: यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    UP board Result को लेकर उड़ी थी अफवाह

    बीते दिनों यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने की फर्जी सूचना इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई। इसमें जानकारी दी गई कि परीक्षाफल 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज में जारी किया जाएगा। परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा। इस पर बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर इसे असत्य और भ्रामक बताया था।

    इसे भी पढ़ें- CBSE Result Date 2025: सीबीएसई बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट का इंतजार अगले महीने होगा खत्म, 42 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा