UP board Result को लेकर वायरल हो रहे पोस्ट की बोर्ड सचिव ने बताई सच्चाई, कब जारी होगा रिजल्ट?
UP Board Result Date यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी सूचना पर बोर्ड सचिव ने सच्चाई बताई है। बोर्ड सचिव के अनुसार यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की आधिकारिक तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने पर इसकी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा।

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने की फर्जी सूचना इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई। इसमें जानकारी दी गई कि परीक्षाफल 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज में जारी किया जाएगा। परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकेगा।
इस पर बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर इसे असत्य और भ्रामक बताया है। कहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उचित समय पर परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in या www.upmspresults.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
बता दें बोर्ड ने परीक्षा (UP Board Exam Result) संचालन प्रक्रिया में अप्रैल अंत तक परिणाम घोषित किया जाना पूर्व में ही प्रस्तावित किया है। ऐसे में मूल्यांकन तय अवधि में पूर्ण हो जाने से अब अप्रैल माह के अंत तक परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है। यानि रिजल्ट 20 से 30 अप्रैल के बीच जारी किया जा सका है।
रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- UP Board 10th 12th Result 2025 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- रोल नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: यूपी में बड़े बदलाव करने जा रहा परिवहन विभाग, गाड़ी मालिक ध्यान से पढ़ लें RC को लेकर नया आदेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।