Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Result Date 2025: सीबीएसई बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट का इंतजार अगले महीने होगा खत्म, 42 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 04:30 PM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले 42 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट अगले माह में 10 से 20 मई के बीच जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट उमंग एप डिजिलॉकर एप या पोर्टल के साथ ही एसएमएस से भी चेक किया जा सकेगा।

    Hero Image
    CBSE Result 2025 वेबसाइट, उमंग, डिजिलॉकर से कर सकेंगे चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष 42 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इसमें से सेकेंडरी क्लास में 24.12 लाख स्टूडेंट्स वहीं इंटरमीडिएट में 17.88 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। अब इन सभी स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो अगले माह में खत्म हो जायेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (सीबीएसई) 10वीं कक्षा का रिजल्ट 12 से 15 मई के बीच वहीं 12th क्लास का रिजल्ट 15 से 20 मई के बीच घोषित किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉपियों का किया जा रहा मूल्यांकन

    सीबीएसई की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 18 मार्च तक एवं 12वीं बोर्ड एग्जाम का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक करवाया गया था। एग्जाम सम्पन्न होने के बाद अब बोर्ड की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। कॉपियों के मूल्यांकन के बाद छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जायेगा।

    कहां और कैसे चेक कर सकेंगे नतीजे

    सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के कई तरीके हैं। आप रिजल्ट की घोषणा के बाद सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in, डिजिलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in या इसके एप का इस्तेमाल करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्टूडेंट्स एसएमएस एवं उमंग एप से भी नतीजे चेक कर पाएंगे।

    वेबसाइट से रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स

    • CBSE 10th 12th Result 2025 जारी होते ही स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज भरकर सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप नतीजे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    फेल छात्रों के पास पास होने का रहेगा मौका

    ऐसे छात्र जिनको रिजल्ट आने से पहले डर लग रहा है उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। एक या दो विषयों में फेल स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई कम्पार्टमेंट एग्जाम का आयोजन करवाएगा। इस परीक्षा में शामिल होकर स्टूडेंट्स अपना साल बर्बाद होने से बचा पाएंगे। इसके अलावा छात्र अपने रिजल्ट में सुधार के लिए इम्प्रूवमेंट परीक्षा में भी भाग ले सकेंगे।

    यह भी पढ़ें- UP Board 10th 12th Result 2025: 15 अप्रैल को जारी नहीं होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट, नतीजे इन डेट्स में घोषित होने की उम्मीद