UP Board 10th 12th Result 2025: 15 अप्रैल को जारी नहीं होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट, नतीजे इन डेट्स में घोषित होने की उम्मीद
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की ओर से 15 अप्रैल को रिजल्ट जारी होने की जानकारी को फेक बताया है। UPMSP की ओर से कहा गया है कि रिजल्ट जारी होने की जानकारी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी। आपको बता दें कि 51 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे 20 से 25 अप्रैल के बीच घोषित हो सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों का माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की ओर से खंडन किया गया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर बताया गया था कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट 15 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे जारी किया जायेगा। UPMSP ने अब जानकारी देते हुए इन अफवाहों को पूरी तरह से फेक बताया है। इसके साथ ही बोर्ड की ओर से कहा गया है कि रिजल्ट से जुड़ी जानकारी ऑफिशियल रूप से upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर प्रदान की जाएगी।
नतीजे तैयार करने में लगा बोर्ड
यूपी बोर्ड इस समय छात्रों के बोर्ड रिजल्ट तैयार करने में लगा है। जैसे ही रिजल्ट फाइनल होगा बोर्ड की ओर से नतीजे जारी होने की डेट की घोषणा कर दी जाएगी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए करीब 55 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से 51.37 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था। बोर्ड एग्जाम का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक करवाया गया था।
ये है रिजल्ट जारी होने की अनुमानित डेट
पिछले वर्ष के पैटर्न एवं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट एक साथ एक ही दिन जारी किया जायेगा। नतीजे 20 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच जारी होने की पूरी उम्मीद है।
रिजल्ट जारी होते ही इन स्टेप्स में चेक किया जा सकेगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद छात्रों को इसे चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। रिजल्ट केवल 4 स्टेप्स को फॉलो करके चेक किया जा सकेगा जो निम्नलिखित हैं-
- स्टेप 1: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का रिजल्ट (10th या 12th) चेक करना है उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: इसके बाद आपको रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- स्टेप 4: रोल नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति भी डाउनलोड कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।