Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयगराज के हंडिया में बड़ा हादसा, सेफ्टी टैंक की जहरीली गैस से चाचा-भतीजा की मौत, दो अन्य भी जद में आए, सफाई को खोला था चैंबर

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 02:29 PM (IST)

    हंडिया के सैदाबाद गांव में सेफ्टी टैंक की सफाई करते समय गैस के प्रभाव में आने से चाचा और भतीजे की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। धर्मराज यादव और उनके भतीजे विनय यादव सेफ्टी टैंक की सफाई कर रहे थे तभी यह घटना हुई। ग्रामीणों ने चारों को टैंक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने चाचा-भतीजे को मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    प्रयागराज के सैदाबाद गांव में सेफ्टी टैंक की जहरीली गैस की जद में आने से चाचा-भतीजा की मौत हो गई।

    संसू, जागरण, हंडिया (प्रयागराज)। प्रयागराज शहर से करीब 40 किमी दूर गंगापार के हंडिया कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। यहां के सैदाबाद गांव में शनिवार दोपहर घर के समीप बने  शौचालय के सेफ्टी टैंक से निकली जहरीली गैस की जद में आने से चाचा-भतीजे की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग भी गैस से प्रभावित हुए, हालांकि इलाज के बाद अस्पताल से डाक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर करीब 12 बजे सेफ्टी टैंक की सफाई की गई। इसके बाद दोबारा प्लंबरिंग करने के लिए सेफ्टी टैंक का ढक्कन ज्यों ही खोला चार लोग अंदर गिर गए। इस दौरान जहरीली गैस की जद में चार लोग आ गए। शोर-शराब सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन चारों को सेफ्टी टैंक से निकालते हुए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने चाचा भतीजे दो को मृत घोषित कर दिया। वही दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2025 : वाह्य-आंतरिक आपातकाल में कौन सा अनुच्छेद लागू होता है ... जैसे प्रश्न ने परीक्षार्थियों की संवैधानिक समझ टटोली

    हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी 48 वर्षीय धर्मराज यादव पुत्र स्व.रामभजन यादव अपने 14 वर्षीय भतीजे विनय यादव पुत्र राजबली यादव के साथ घर के पास पुराने बने सेफ्टी टैंक की सफाई करवाने के बाद पुनः प्लम्बरिंग करवा रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Human Trafficking Case : सीमांचल एक्सप्रेस से प्रयागराज में रेस्क्यू 18 नाबालिगों से पूछताछ, क्या वे मानव तस्करों के चंगुल में थे

    इसी बीच सेफ्टी टैंक के ढक्कन को उठाते ही अचानक दोनों चाचा भतीजे 15 फिट की सेफ्टी टैंक में गिर गए। यह देख ग्रामीणों एवं मौजूद राजगीर ने शोर मचाया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें निकलने का प्रयास किया तो राजबली यादव व पड़ोसी सुनील उर्फ डाक्टर चौहान भी गिर गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सभी चारों लोगों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद ले गए। वहां चिकित्सकों ने चाचा धर्मराज यादव व विनय यादव को मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- सपा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ भगोड़ा गुलशन यादव... सूचना देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा... पोस्टर कुंडा में चस्पा

    जानकारी होने पर पुलिस के साथ ही मौके पर हंडिया के उप जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है कि चाचा और भतीजे की मौत सेफ्टी टैंक में गिरने से हुई तो क्या इसका कारण जहरीली गैस थी या फिर हादसा।

    comedy show banner
    comedy show banner