Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RRB NTPC Recruitment : एनटीपीसी भर्ती की आंसर-की पर 20 तक दर्ज होगी आपत्ति, वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक देखें उत्तर कुंजी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:08 PM (IST)

    RRB NTPC Recruitment लवे भर्ती बोर्ड ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) की उत्तर कुंजी जारी कर दी है और उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी हैं। परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई थी। उम्मीदवार 20 सितंबर तक आरआरबी की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी देख सकते हैं और प्रति प्रश्न 50 रुपये शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। सही आपत्तियों पर शुल्क वापस किया जाएगा।

    Hero Image
    RRB NTPC Recruitment आरआरबी एनटीपीसी भर्ती की आंसर-की पर 20 तक दर्ज होगी आपत्ति

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। RRB NTPC Recruitment रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTP) की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। साथ ही अभ्यर्थियों से प्रश्नों और उत्तर पर आपत्तियां मांग की हैं।

    जून 2024 में शुरू की गई भर्ती के लिए प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-एक) सात अगस्त से नौ सितंबर 2025 तक आयोजित हुई थी। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपने प्रश्न, उत्तर और उत्तर कुंजी देखने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक का उपयोग 20 सितंबर तक कर सकेंगे। अभ्यर्थी प्रश्नों, विकल्पों या उत्तर कुंजी के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Railway Recruitment : स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा से NCR में 8 पदों पर होगी भर्ती, अभ्यर्थी कल से करें आवेदन

    RRB NTPC Recruitment आरआरबी के चेयरमैन अभिजीत सिंह ने बताया कि आपत्ति दर्ज करने की शुल्क राशि प्रति प्रश्न 50 रुपये (बैंक शुल्क सहित) है। यदि आपत्ति सही पाई जाती है, तो शुल्क (बैंक शुल्क कटौती के बाद) वापस कर दिया जाएगा। 20 सितंबर के बाद भेजी जाने वाली कोई भी आपत्ति स्वीकार्य नहीं की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- NCR Apprentice Recruitment : रेलवे में 1,763 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास व ITI धारक आज से करें आवेदन, जानें प्रक्रिया