Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Recruitment : स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा से NCR में 8 पदों पर होगी भर्ती, अभ्यर्थी कल से करें आवेदन

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:52 PM (IST)

    Railway Recruitment उत्तर मध्य रेलवे (NCR) स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा के तहत 2025-26 के लिए भर्ती करेगा। 19 सितंबर से आनलाइन आवेदन शुरू होंगे अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2025 है। ग्रेड पे 1900 और 1800 के लिए कुल 8 पद हैं। लेवल-2 के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना जरूरी है। चयन लिखित परीक्षा और प्रमाणपत्रों के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

    Hero Image
    NCR में स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा के तहत आठ पदों पर भर्ती के लिए कल से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा के तहत वर्ष 2025-26 के लिए भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरू होंगे और 18 अक्टूबर 2025 को रात 23:59 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। यह भर्ती ग्रेड पे 1900 (पे मैट्रिक्स लेवल-टू) और 1800/- (पे मैट्रिक्स लेवल-वन) के लिए होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल 8 पदों की भर्ती होगी, जिसमें लेवल-टू के लिए दो पद (उत्तर मध्य रेलवे में) और लेवल-एक के लिए 6 पद (प्रयागराज, आगरा और झांसी डिवीजन में दो-दो पद) शामिल हैं। उम्मीदवार दोनों श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा।

    यह भी पढ़ें- NCR Apprentice Recruitment : रेलवे में 1,763 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास व ITI धारक आज से करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

    लेवल-टू के लिए न्यूनतम इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। स्काउट्स एंड गाइड्स योग्यता के तहत उम्मीदवार को प्रेसिडेंट स्काउट/गाइड/रेंजर/रोवर या हिमालयन वुड बैज धारक होना चाहिए।

    साथ ही, कम से कम पांच वर्ष तक स्काउट्स संगठन में सक्रिय सदस्यता और राष्ट्रीय/राज्य स्तर के आयोजनों में भागीदारी अनिवार्य है। इसमें जनरल वर्ग के उम्र सीमा लेवल-टू के लिए 18-30 वर्ष और लेवल-एक के लिए 18-33 वर्ष (1 जनवरी 2026 तक) है।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj Heritage Tree : झूंसी के 700 वर्ष पुराने कल्पवृक्ष को दीमक ने कर दिया है खोखला, विशेषज्ञ करेंगे उपचार

    चयन लिखित परीक्षा (60 अंक) और प्रमाणपत्रों के आधार पर (40 अंक) होगा। लिखित परीक्षा में 40 वस्तुनिष्ठ और एक निबंधात्मक प्रश्न होगा। आवेदन उत्तर मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर आनलाइन होंगे।