Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCR Apprentice Recruitment : रेलवे में 1,763 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास व ITI धारक आज से करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 03:20 PM (IST)

    NCR Apprentice Recruitment उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने 1]763 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की घोषणा की है। 10वीं पास और ITI प्रमाणपत्र धारक 18 सितंबर से 17 अक्टूबर 2025 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन 10वीं और ITI के अंकों के आधार पर होगा। यह भर्ती युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी।

    Hero Image
    NCR Apprentice Recruitment रेलवे में 1,763 पदों के लिए जल्द करें आनलाइन आवेदन। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हुई है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। NCR Apprentice Recruitment उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए अप्रेंटिस के कुल 1,763 पदों पर बंपर भर्ती की घोषणा की है।

    रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (RRC) प्रयागराज द्वारा जारी इस अधिसूचना के तहत, 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में ITI का प्रमाण पत्र रखने वाले उम्मीदवार आज यानी 18 सितंबर, 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, 2023 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भर्ती संबंधित विशेष जानकारी पढ़ें

    कुल पद : 1,763 अप्रेंटिस पद

    आवेदन प्रारंभ : 18 सितंबर, 2025

    आवेदन अंतिम तिथि : 17 अक्टूबर, 2023

    योग्यता : 10वीं पास (न्यूनतम 50% अंकों के साथ) संबंधित ट्रेड में ITI

    आयु सीमा : 15 से 24 वर्ष (सरकारी नियमों के अनुसार छूट लागू)

    चयन प्रक्रिया : 10वीं और ITI के अंकों के आधार पर मेरिट

    आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी के लिए रुपये 100, SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवारों के लिए निश्शुल्क

    इन पदों पर होगी भर्ती

    उत्तर मध्य रेलवे की विभिन्न इकाइयों में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, कारपेंटर और पेंटर जैसे महत्वपूर्ण ट्रेडों में ये अप्रेंटिसशिप पद उपलब्ध हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को रेलवे के तकनीकी और परिचालन पहलुओं से परिचित कराएगा, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव और कौशल विकास का मौका मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- RRB NTPC Recruitment : एनटीपीसी भर्ती की आंसर-की पर 20 तक दर्ज होगी आपत्ति, वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक देखें उत्तर कुंजी

    शैक्षणिक योग्यता एवं आयु सीमा

    आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उनके पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। आयु सीमा 18 सितंबर, 2023 को 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विकलांग उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

    चयन प्रक्रिया के बारे में जानें

    NCR Apprentice Recruitment इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से उनकी शैक्षणिक योग्यता पर आधारित होगा। 10वीं कक्षा और ITI में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या व्यक्तिगत साक्षात्कार का प्रावधान नहीं है, जिससे चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। मेरिट में चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और रेलवे द्वारा निर्धारित चिकित्सा मानकों के अनुसार मेडिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।

    यह भी पढ़ें- Railway Recruitment : स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा से NCR में 8 पदों पर होगी भर्ती, अभ्यर्थी कल से करें आवेदन

    आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

    NCR Apprentice Recruitment सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹100/- का भुगतान करना होगा। जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग व्यक्तियों और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट प्रदान की गई है।

    RRC प्रयागराज की वेबसाइट पर करें आनलाइन आवेदन

    इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (RRC) प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व विस्तृत अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और सभी आवश्यक दस्तावेज (जैसे 10वीं की मार्कशीट, ITI प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर) तैयार रखें।

    प्रशिक्षण अवधि में स्टाइपेंड भी मिलेगा

    NCR Apprentice Recruitment यह अप्रेंटिसशिप न केवल युवाओं को रेलवे में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि भविष्य में सरकारी नौकरियों के लिए भी उन्हें तैयार करेगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान नियमानुसार स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।