Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sarakri Job: राज्य कृषि सेवा के 268 पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब है आवेदन करने की आखिरी तिथ‍ि

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 01:37 PM (IST)

    State Agricultural Service आवेदन केवल वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) नंबर के जरिये ही होगा। चयन के लिए प्री मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार होगा। सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2024 के जरिये कृषि विभाग में अधिकारी वैज्ञानिक अधीक्षक प्रधानाचार्य विषय विशेषज्ञ आदि के पदों पर चयन होगा। पहले इन पदों पर सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) के जरिये चयन होता था।

    Hero Image
    समकक्ष अर्हता विवाद के कारण लोक सेवा आयोग से जारी नहीं हुआ विज्ञापन

     जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सम्मिलित राज्य कृषि सेवा के 268 पदों पर भर्ती होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वेबसाइट पर इन पदों के लिए 10 अप्रैल से आवेदन शुरू हो जाएगा। अभ्यर्थी 10 मई तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन में कोई त्रुटि होने पर 16 मई तक संशोधन करने का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन केवल वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) नंबर के जरिये ही होगा। चयन के लिए प्री, मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार होगा। सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2024 के जरिये कृषि विभाग में अधिकारी, वैज्ञानिक, अधीक्षक, प्रधानाचार्य, विषय विशेषज्ञ आदि के पदों पर चयन होगा।

    पहले इन पदों पर सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) के जरिये चयन होता था। वर्ष 2020 में पीसीएस से इसे अलग करते हुए पहली बार भर्ती कराई गई। तब पदों की संख्या 564 थी और उसके सापेक्ष 461 पदों पर चयन हुआ था। नियमावली में संशोधन के बाद अब 10 अप्रैल को कृषि सेवा के 268 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- अमरनाथ एक्सप्रेस का होगा मार्ग विस्तार, आसान होगी वैष्णो धाम की राह, जानिए पूरा शेड्यूल

    पदों की अर्हता का विवरण भर्ती विज्ञापन में होगा। आवेदन प्रक्रिया, प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, परीक्षा केंद्र, आयु में छूट आदि की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर दी जाएगी। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि पदों की संख्या घट बढ़ भी सकती है। बुधवार को वेबसाइट पर विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

    आयु छूट के साथ मांगी जीआइसी एलटी व प्रवक्ता भर्ती

    समकक्ष अर्हता विवाद के कारण राजकीय इंटर कालेज (जीआइसी) में सहायक अध्यापक (एलटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग की भर्ती अटकी हुई है। शिक्षा निदेशालय से मिले अधियाचन को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समकक्ष अर्हता विवाद के कारण लौटा चुका है। इस तरह एलटी भर्ती पांच वर्ष एवं प्रवक्ता भर्ती तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के सबसे गर्म शहर में गर्मी ने दिखाया ऐसा तेवर, एक हफ्ते की बिजली की खपत जानकर हो जाएंगे हैरान

    कोविड-19 के कारण भी भर्ती प्रभावित हुई है। ऐसे में तमाम अभ्यर्थी भर्ती विज्ञापन आने की प्रतीक्षा में ओवरएज हो गए हैं। अभ्यर्थियों ने मांग की है कि आयु में छूट देने के साथ भर्ती दी जाए, जिससे ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों को भी अवसर मिल सके।

    शिक्षा निदेशालय ने समकक्ष अर्हता विवाद का निस्तारण करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन शासन स्तर से कुछ संशोधन के सुझाव दिए जाने के बाद निदेशालय ने संशोधन करते हुए प्रस्ताव पुन: भेजा है। इसके निस्तारण में देरी के कारण भर्ती विज्ञापन में देरी हुई है।

    ऐसे में प्रतियोगी छात्र प्रतिनिधिमंडल के शीतला प्रसाद ओझा ने मांग की है कि शिक्षा निदेशालय से मिले अधियाचन के क्रम में समकक्ष अर्हता विवाद निस्तारित कर भर्ती विज्ञापन जल्द जारी किया जाए।

    कोविड-19 के कारण विज्ञापन नहीं आने से ओवरएज हुए अभ्यर्थियों को नए विज्ञापन में आवेदन करने के लिए आयु सीमा में उसी तरह छूट दी जानी चाहिए, जिस तरह कुछ अन्य भर्तियों में कोविड के कारण छूट दी गई थी।