Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: अमरनाथ एक्सप्रेस का होगा मार्ग विस्तार, आसान होगी वैष्णो धाम की राह, जानिए पूरा शेड्यूल

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 09:46 AM (IST)

    गोरखपुर जंक्शन से होकर प्रतिदिन लगभग 175 ट्रेनें चलती हैं जिसमें 50 मालगाड़ियां शामिल हैं। दोहरीकरण और विद्युतीकरण के बाद भी ट्रेनों का विलंबन कम होने का नाम नहीं ले रहा। ट्रैक क्षमता बढ़ाने के लिए गोरखपुर के रास्ते बाराबंकी से छपरा तक तीसरी रेल लाइन बिछाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। फिलहाल रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के मार्ग विस्तार फेरे बढ़ाने की अपनी तैयार पूरी कर ली है।

    Hero Image
    बढ़नी, बलरामपुर और थावे स्टेशनों का तेजी से विस्तार हो रहा है।

    प्रेम नारायण द्विवेदी, गोरखपुर। मां वैष्णो धाम की राह और आसान होगी। पूर्वांचल और बिहार के श्रद्धालु रेलमार्ग से सीधे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा तक पहुंच जाएंगे। गोरखपुर से चलने वाली 12587/88 और गोरखपुर के रास्ते भागलपुर से जम्मूतवी तक जाने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस अब श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा तक संचालित करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

    रेलवे के प्रस्ताव के अनुसार 20103/04 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस थावे तक, 13507/08 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस बढ़नी तक, 11037/38 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस बलरामपुर तक तथा 11081/82 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस बलरामपुर तक चलाई जाएंगी।

    इसे भी पढ़ें- चुनाव के चलते एसएससी की तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथि में बदलाव, जानिए अगला शेड्यूल

    बढ़नी, बलरामपुर और थावे स्टेशनों का तेजी से विस्तार हो रहा है। बढ़नी स्टेशन पर तो वाशिंग पिट भी लगभग बनकर तैयार है। आने वाले दिनों में बढ़नी से अन्य ट्रेनों को भी संचालित किया जाएगा। मार्ग विस्तार के साथ रेलवे ने ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की भी तैयारी शुरू कर दी है।

    सप्ताह में एक दिन चलने वाली 12597/98 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस और 22921/22 बांद्रा-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय को सप्ताह में दो दिन संचालित करने का प्रस्ताव तैयार है।

    जानकारों का कहना है कि पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 ट्रेनों के मार्ग विस्तार तथा 12 ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए ट्रेनों की रेक की भी मांग कर ली गई है। रेलवे के इस प्रस्ताव से यात्रियों को राहत तो मिलेगी ही, ट्रेनों का संचालन भी सुगमता पूर्वक हो सकेगा।

    गोरखपुर की जगह थावे, बढ़नी और बलरामपुर से ट्रेनों के परिचालन से इस क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुगम होगा। गोरखपुर जंक्शन का लोड भी कम होगा। गोरखपुर जंक्शन रूट से होकर प्रतिदिन लगभग 175 ट्रेनें चलती हैं, जिसमें 50 मालगाड़ियां शामिल हैं।

    दोहरीकरण और विद्युतीकरण के बाद भी ट्रेनों का विलंबन कम होने का नाम नहीं ले रहा। ट्रैक क्षमता बढ़ाने के लिए गोरखपुर के रास्ते बाराबंकी से छपरा तक तीसरी रेल लाइन बिछाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। फिलहाल, रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के मार्ग विस्तार फेरे बढ़ाने की अपनी तैयार पूरी कर ली है।

    जयपुर में 10 से 12 अप्रैल तक इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी की बैठक में सभी जोन के परिचालन विभाग के अधिकारियों के बीच तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा होगी। मार्ग विस्तार और फेरे बढ़ने पर मुहर लगते ही ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- साहस की मूर्ति बन बदमाशों के छक्के छुड़ा रहीं IPS अंशिका, इन कामों से मनवा चुकी हैं बहादुरी का लोहा

    इन ट्रेनों का होगा मार्ग विस्तार

    - 12587/88, 15097/15098 अमरनाथ एक्सप्रेस श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक

    - 20103/04 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी थावे तक

    - 13507/08 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल बढ़नी तक

    - 11037/38 गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर एक्स बलरामपुर तक

    - 11081/82 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी बलरामपुर तक

    - 22199/00 ग्वालियर-बलरामपुर-ग्वालियर बढ़नी तक

    - 05062/61 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर आगरा फोर्ट तक

    - 05345/40 कासगंज-मथुरा-कासगंज आगरा फोर्ट तक

    - 19045/46 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस थावे तक

    - 15053/54 लखनऊ-छपरा-लखनऊ थावे तक

    - 14966/65 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मऊ तक

    - 12237/38 वाराणसी-जम्मूतवी-वाराणसी बलिया तक

    इन ट्रेनों के बढ़ाए जाएंगे फेरे

    - 12597/98 गोरखपुर-सीएसएमटी-गोरखपुर

    - 22921/22 बांद्रा-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस

    - 15078/77 गोमतीनगर- कामाख्या

    - 22541/42 बनारस- आनंदविहार

    - 22539/40 मऊ-आनंदविहार-मऊ

    - 22535/36 बनारस-रामेश्वरम-बनारस

    - 22976/75 बांद्रा-रामनगर-बांद्रा

    - 12353/12354 हावड़ा- लालकुआं

    - 12527/28 रामनगर-चंडीगढ़-रामनगर

    - 12107/08 एलटीटी-सीतापुर-एलटीटी

    - 15181/82 मऊ- एलटीटी- मऊ