Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RTOU Convocation : राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह, 15 स्वर्ण पदक छात्राओं तथा 12 छात्रों के नाम रहेगा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:24 PM (IST)

    राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षा समारोह आज सोमवार को मनाया जा रहा है। अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओं के 27 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे जिनमें 15 छात्राएं हैं। सत्र दिसंबर 2024 और जून 2025 की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 28421 शिक्षार्थियों को उपाधियां मिलेंगी।

    Hero Image
    राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 27 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

    प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षा समारोह आज यानी 15 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता यूपी की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमा कांजीलाल होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20वें दीक्षा समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को कुल 27 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इनमें 15 स्वर्ण पदक छात्राओं तथा 12 स्वर्ण पदक छात्रों को मिलेंगे। समारोह में सत्र दिसंबर 2024 तथा जून-2025 की परीक्षा के उत्तीर्ण 28421 शिक्षार्थियों को उपाधि दी जाएगी। इसमें 17,268 पुरुष, एक ट्रांसजेंडर तथा 11152 महिला शिक्षार्थी शामिल हैं। उपाधियों को डिजीलाकर में अपलोड कर प्रसारित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- State University Convocation : रज्जू भैया विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में पहुंचीं कुलाधिपति, 187 मेधावियों को पदक व उपाधि

    कुलपति प्रो. सत्यकाम के अनुसार सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृृह में दीक्षा समारोह होगा। उपाधि प्राप्त करने के लिए 1,537 शिक्षार्थियों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है। कुलाधिपति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र अयोध्या से संबद्ध स्नातक विज्ञान की छात्रा उमा यादव को दिया जाएगा। उन्हाेंने बीएससी की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की, खास यह कि समस्त विद्याशाखाओं की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्तीर्ण शिक्षार्थियों में सर्वश्रेष्ठ रहीं।

    समारोह में आंगनबाड़ी केंद्रों को विश्वविद्यालय की तरफ से कुलाधिपति द्वारा किट भेंट की जाएगी। कार्यकर्त्रियों के लिए बाल विकास एवं पोषण आधारित कार्यक्रम भी निश्शुल्क प्रारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर इलाहाबाद संग्रहालय से समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी किया जाएगा। इसके अंतर्गत संग्रहालय अध्ययन का कोर्स की शुरुआत होगी। यह पाठ्यक्रम प्रथम चरण में सिर्फ प्रयागराज में संचालित होगा। 

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News : फाफामऊ पुल पर फिर भीषण जाम, एक किमी तक वाहनों की लगी कतार, अगले कुछ दिनों तक वाहन चालकों को होगी परेशानी

    इस बार 12 मेधावियों को दानदाता स्वर्ण पदक दिया जाएगा। इसमें बाबू ओमप्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र, अयोध्या से संबद्ध बीएड की छात्रा श्वेता सिंह को, जोहरा अहमद मिर्जा स्मृति स्वर्ण पदक प्रयागराज क्षेत्रीय केंद्र से संबद्ध एमसीए की छात्रा अंकिता कुमारी को, श्री कैलाशपत नेवेटिया स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र, प्रयागराज से संबद्ध एमबीए की छात्रा सृष्टि यादव को, स्व. अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातक वर्ग में क्षेत्रीय केंद्र, अयोध्या़ से संबद्ध स्नातक कला के छात्र उत्कर्ष पांडेय को दिया जाएगा।

    इसी प्रकार स्व. अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर वर्ग में क्षेत्रीय केंद्र, प्रयागराज से संबद्ध एमए (राजनीति विज्ञान) के छात्र आदित्य तिवारी को, प्रो. एमपी दुबे पर्यावरण/गांधी चिंतन एवं शांति अध्ययन उत्कृष्टता स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र, अयोध्या से संबद्ध स्नातक कला के छात्र उत्कर्ष पांडेय को, प्रो. एमपी दुबे दिव्यांग मेधा स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र, अयोध्या से संबद्ध बीएड की दामिनी सिंह को, राष्ट्रकवि पं. सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र, अयोध्या से संबद्ध एमए (हिंदी) के छात्र रत्नेश द्विवेदी को मिलेगा।

    स्वर्गीय प्रो. सुशील प्रकाश गुप्ता स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र, अयोध्या से संबद्ध बीएड की छात्रा श्वेता सिंह को, श्री संतोष कुमार दीक्षित स्मृति स्वर्ण पदक महिला वर्ग में क्षेत्रीय केंद्र, प्रयागराज से संबद्ध एमबीए की छात्रा सृष्टि यादव को, स्व. चारुल पांडेय स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ से संबद्ध स्नातकोत्तर (फूड एंड न्यूट्रीशन) की छात्रा नेहा कनौजिया को तथा स्व. डा. मुरलीधर तिवारी स्मृति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र, अयोध्या से संबद्ध बीएससी (स्नातक विज्ञान) की छात्रा उमा यादव को दिया जाएगा।