Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : फाफामऊ पुल पर फिर भीषण जाम, एक किमी तक वाहनों की लगी कतार, अगले कुछ दिनों तक वाहन चालकों को होगी परेशानी

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:29 PM (IST)

    प्रयागराज के फाफामऊ पुल पर मरम्मत कार्य चलने के कारण 15 दिनों तक बड़े वाहनों को इस पर जाने की अनुमति नहीं है। नौ सितंबर से जारी कार्य के चलते सोमवार को तीसरी बार पुल पर भीषण जाम लग गया जिससे यातायात पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुल के बंद होने और रूट डायवर्जन के कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

    Hero Image
    प्रयागराज के फाफामऊ पुल की मरम्मत के कारण सोमवार को लगा भीषण जाम, वाहन चालकों को परेशानी हुई। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। फाफामऊ पुल पर इन दिनों मरम्मत का कार्य चल रहा है। मरम्मत कार्य 15 दिन तक चलेगा। इस कारण इस पुल पर से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है, सिर्फ दोपहिया वाहनों के आवागमन की ही छूट दी गई है। पुल पर सोमवार को भी भीषण जाम लगा रहा, जिससे वाहन चालक परेशान हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ सितंबर से चल रहे मरम्मत कार्य के चलते तीसरी बार सोमवार के दिन पुल पर भीषण जाम लग गया। करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। जाम इस कदर था कि स्थानीय थाने की पुलिस और यातायात कर्मियों के माथे से पसीना छूट गया। वहीं जाम में पहले लोग भी व्यवस्था को कोसते नजर आए।‌

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज के मुंडेरा में रैपनिंग चैंबर में पकेंगे केले, किसानों को होगा फायदा, व्यापारी चेंबर नीलामी की शर्तें जानें यहां

    फाफामऊ पुल को मरम्मत कार्य के चलते नौ सितंबर से 15 दिन के लिए बंद किया गया है। दोपहिया वाहन ही इधर से आ-जा सकते हैं, जबकि अन्य वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। पहले दिन नौ सितंबर को पुल पर भीषण जाम लगा था। यही स्थिति दूसरे दिन भी थी। इसके बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पुल पर लगाई तो यातायात सामान्य हो गया था।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में चौक की गलियों में पिंटू की 'फ्राई टमाटर चाट' का है जादू, यहां आएं तो लजीज स्वाद लेना न भूलें

    हालांकि सोमवार सुबह से ही एक बार फिर फाफामऊ पुल पर भीषण जाम लग गया। तैनात पुलिसकर्मी जाम हटवाने की तमाम कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहे थे। जाम की हालत देखकर फाफामऊ से शहर की ओर आ रहे काफी संख्या में लोग वापस अपने घरों को लौट गए। जाम में फंसने की वजह से कर्मचारी जहां अपने कार्यालय विलंब से पहुंचे, वहीं छात्रों को अभी स्कूल-कालेज पहुंचने में देर हुई।