Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    State University Convocation : रज्जू भैया विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में पहुंचीं कुलाधिपति, 187 मेधावियों को पदक व उपाधि

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:56 PM (IST)

    State University Convocation प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह में कुलाधिपति यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची हैं। 187 मेधावियों को स्वर्ण रजत और कांस्य पदक के साथ उपाधियां प्रदान करेंगी। समारोह में 92109 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय का रिपोर्ट कार्ड पढ़ा और पीएचडी शुरू करने की बात कही।

    Hero Image
    State University Convocation रज्जू भैया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मंचासीन कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल व अन्य अतिथि। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह सोमवार को आयोजित हो रहा है। राज्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। उन्होंने 187 मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के साथ उपाधियां प्रदान करेंगी। राज्य विश्वविद्यालय में 187 विद्यार्थियों में 55 को स्वर्ण, 65 को रजत पदक एवं 67 को कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य विश्वविद्यालय में के अष्टम दीक्षांत समारोह का शुभारंभ कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल, मुख्य अतिथि उप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने किया।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News : फाफामऊ पुल पर फिर भीषण जाम, एक किमी तक वाहनों की लगी कतार, अगले कुछ दिनों तक वाहन चालकों को होगी परेशानी

    राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्विद्यालय का रिपोर्ट कार्ड पढ़ा। उन्होंने बताया कि 24 विषयों में पीएचडी शुरू की गई है। पहले प्रयास में नैक ए ग्रेड मिला है।

    समारोह में परास्नातक, प्राचीन इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग की छात्रा स्वाति सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। समारोह में कुल 92,109 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त दो विद्यार्थियों, गोद लिये गये गांव में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में विजयी तीन छात्रों को पुरस्कार और पांच शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी उपस्थित रहे।