Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्रयागराज के करेली में अधेड़ महिला की गोली मारकर हत्या, दामाद पर लगा आरोप, कई बार दे चुका था धमकी

    By RAJENDRA PRASAD YADAVEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 26 Dec 2025 05:26 PM (IST)

    प्रयागराज के करेली इलाके में अकबरपुर पुरानी मस्जिद के पास रहने वाली 52 वर्षीय आशिया खातून की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घरवालों ने दामाद मो. इरफान पर ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रयागराज के करेली में महिला की गोली मारकर हत्या की गई, वारदात के बाद बिलखते स्वजन। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के करेली इलाके में शुक्रवार को बड़ी वारदात हुई। अकबरपुर पुरानी मस्जिद के पास रहने वाली 52 वर्षीया आशिया खातून की शुक्रवार अपराह्न गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप दामाद मो. इरफान पर लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत के बाद भी पूर्व में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई 

    घरवालों का आरोप है कि आशिया खातून को उनके दामाद पहले भी कई बार धमकी दे चुका था। इसकी सूचना करेली पुलिस को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

    आशिया खातून के सिर में मारी गोली 

    बताया जाता है कि अकबरपुर पुरानी मस्जिद के पास रहने वाली आशिया खातून शुक्रवार अपराह्न घर के पास खड़ी थीं। उसी समय लवकुश आश्रम की तरफ से इरफान आया। उसके हाथ में तमंचा था। तेजी से वह आशिया खातून के पास पहुंचा और उनके सिर में गोली मार दी। खून से लथपथ होकर वह जमीन पर गिर पड़ीं। आसपास के लोगों के साथ ही स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। आशिया खातून की मौत हो चुकी थी। इरफान भाग चुका था।

    महिला के स्वजन आक्रोशित 

    सूचना मिलने पर करेली पुलिस मौके पर पहुंची तो आशिया खातून के स्वजन पुलिस पर आरोप लगाने लगे। इरफान के खिलाफ पहले की गई शिकायत को नजरअंदाज करने की बात कहने लगे। पुलिस अधिकारी मृतका के नाराज स्वजन को समझाने में लगे रहे।

    यह भी पढ़ें- NCR New Timetable 2026 : 1 जनवरी से ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत, 20 नई ट्रेनों के साथ क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में शस्त्र लिए मिला कार सवार, पुलिस ने रोका तो समझदारी दिखाते हुए वापस लौटा