प्रयागराज के करेली में अधेड़ महिला की गोली मारकर हत्या, दामाद पर लगा आरोप, कई बार दे चुका था धमकी
प्रयागराज के करेली इलाके में अकबरपुर पुरानी मस्जिद के पास रहने वाली 52 वर्षीय आशिया खातून की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घरवालों ने दामाद मो. इरफान पर ...और पढ़ें

प्रयागराज के करेली में महिला की गोली मारकर हत्या की गई, वारदात के बाद बिलखते स्वजन। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के करेली इलाके में शुक्रवार को बड़ी वारदात हुई। अकबरपुर पुरानी मस्जिद के पास रहने वाली 52 वर्षीया आशिया खातून की शुक्रवार अपराह्न गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप दामाद मो. इरफान पर लगा है।
शिकायत के बाद भी पूर्व में पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
घरवालों का आरोप है कि आशिया खातून को उनके दामाद पहले भी कई बार धमकी दे चुका था। इसकी सूचना करेली पुलिस को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
आशिया खातून के सिर में मारी गोली
बताया जाता है कि अकबरपुर पुरानी मस्जिद के पास रहने वाली आशिया खातून शुक्रवार अपराह्न घर के पास खड़ी थीं। उसी समय लवकुश आश्रम की तरफ से इरफान आया। उसके हाथ में तमंचा था। तेजी से वह आशिया खातून के पास पहुंचा और उनके सिर में गोली मार दी। खून से लथपथ होकर वह जमीन पर गिर पड़ीं। आसपास के लोगों के साथ ही स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। आशिया खातून की मौत हो चुकी थी। इरफान भाग चुका था।
महिला के स्वजन आक्रोशित
सूचना मिलने पर करेली पुलिस मौके पर पहुंची तो आशिया खातून के स्वजन पुलिस पर आरोप लगाने लगे। इरफान के खिलाफ पहले की गई शिकायत को नजरअंदाज करने की बात कहने लगे। पुलिस अधिकारी मृतका के नाराज स्वजन को समझाने में लगे रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।